प्रकृति प्रेमियों ने पौधारोपण कर'कोरोना पार्क' का शुभारंभ किया, हर पेड़ लिया गया गोद
-सागर में प्रकृतिप्रेमियों ने किया पौधारोपण
-डेवलप किया गया 'कोरोना पार्क'
-लोगों ने पेड़ों को लिया गोद
-डेढ़ किलोमीटर मार्ग पर लगाए जा चुके पोधे

सागर/ मध्य प्रदेश के सागर में प्रकृतिप्रेमियों ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने पौधारोपण कर 'कोरोना पार्क' नाम से डेवलप करने हेतु आज 21 पौधोंको रोपकर शुभारंभ किया गया। सभी पौधों को खाद, ट्री गार्ड आदि द्वारा व्यवस्थित रोपा गया। साथ ही, आयुक्त आर.पी अहिरवार द्वारा स्थानीय दुकानदारों को एक-एक पौधा गोद लेने हेतु प्रेरित किया गया, जिसमें सेंट्रल बैंक से राजेश सिंघई परिवार सहित पौधो को गोद लेने आगे आए और सागर साइकिल क्लब से प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी, ज्योतिष सोनी, शुभम कुर्मी,महेंद्र विश्वकर्मा , निगम उपायुक्त डॉक्टर खरे, इंजीनियर संजय तिवारी के साथ दर्जनों स्थानीय लोग शामिल हुए।
पढ़ें ये खास खबर- ट्रेन से गिरकर हुई थी कोबरा कमांडों की मौत, पहले दफना दिया बाद में शव निकलवाकर किया सम्मान
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
'ग्रीन स्ट्रीट' के तौर पर डेवलप होगा ये मार्ग
समाजसेवी प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने बताया कि, ये पौधरोपण जिला चिकित्सालय के सामने से शूरू होकर तिली तिराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक एक सप्ताह में पूरा किया जाना है, जिसमें 1 हजार से अधिक पौधों को कोरोना की अच्छी और बुरी स्मृति के तौर पर लगाया जा रहा हैं, चुकि इस सड़क पर प्रदूषण भी काफी रहता हैं और अकसर मरीज भी इसी रास्ते से निकलते हैं। अतः इसे ग्रीन स्ट्रीट के तौर ओर डिवेलप किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज