scriptबिजली संयंत्र में कोयला भेजने यात्री ट्रेन निरस्त, चलाई जा रही कोल मालगाड़ी | Passenger train to send coal to power plant canceled, coal freight tra | Patrika News
सागर

बिजली संयंत्र में कोयला भेजने यात्री ट्रेन निरस्त, चलाई जा रही कोल मालगाड़ी

सभी ट्रेनें सिंगरौली से आने वाली, जल्द सप्लाई पूरी करने लिया निर्णय

सागरOct 20, 2021 / 06:58 pm

sachendra tiwari

Passenger train to send coal to power plant canceled, coal freight train being run

Passenger train to send coal to power plant canceled, coal freight train being run

बीना. कोयला की कमी के चलते बिजली संयंत्र की यूनिट लगातार बंद होती जा रही हैं और अब पर्याप्त कोयला की सप्लाई के लिए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसमें दस यात्री ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में निरस्त कर कोयला की मालगाड़ी चलाई जा रही हैं। यह सभी टे्रनें सिंगरौली से आने-जाने वाली हैं, क्योंकि सिंगरौली से ही कोयला को दूसरी जगह भेजा जाना है। दरअसल देशभर में कोयला बिजली संयंत्र में कोयले की कमी के कारण यूनिट बंद होती जा रही हैं। इसलिए रेलवे ने इन संयंत्र तक कोयला की सप्लाई निर्बाद्ध रूप से चालू करने के लिए दस यात्री टे्रनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यात्री ट्रेनों को निरस्त कर कोयला सप्लाई करके यूनिटों को चालू रखा जा सकेगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि उतने समय में लगातार कोयला मालगाडिय़ों को बिजली संयंत्र यूनिटों तक पहुंचाया जाएगा। जिसमें बुधवार को दो ट्रेनें भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस व अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त रहीं, जो टे्रनें निरस्त की गई हैं वह ट्रेनें सिंगरौली से निकलने वाली हैं। इस रूट पर ट्रैफिक को कम करने के लिए ऐसा किया गया है।
अलग-अलग दिनों में किया गया निरस्त
रेलवे ने यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग दिनों में ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इस स्थिति में यात्री अन्य दूसरी ट्रेनों से सफर कर सकते हैं। यदि एक ही दिन में सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाता तो यात्रियों को सफर करने के लिए काफी परेशानी होती।
यह ट्रेनें की गईं निरस्त
कोल सप्लाई करने के लिए मालगाडिय़ों को चलाने रेलवे ने ट्रेन नंबर 02365 भोपाल -सिंगरौली एक्सप्रेस 20 व 23 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 21 व 26 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 02373 सिंगरौली- निजामुद्दीन 24 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 02374 निजामुद्दीन-सिंगरौली 25 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद-कोलकाता 20 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 09414 कोलकाता-अहमदाबाद 23 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 09607 कोलकाता-मादर जंक्शन एक्सप्रेस 21 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 09608 ***** जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 21 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर, ट्रेन नंबर 03026- भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

Home / Sagar / बिजली संयंत्र में कोयला भेजने यात्री ट्रेन निरस्त, चलाई जा रही कोल मालगाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो