scriptशहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगने लगी कतारें, भीड़ को संभालना हो रहा मुश्किल | Queues started in the rural areas along with the city, it is difficult | Patrika News
सागर

शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगने लगी कतारें, भीड़ को संभालना हो रहा मुश्किल

शनिवार को लगाए गए तीन हजार डोज

सागरJul 24, 2021 / 08:46 pm

sachendra tiwari

Queues started in the rural areas along with the city, it is difficult to handle the crowd

Queues started in the rural areas along with the city, it is difficult to handle the crowd

बीना. शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भीड़ उमडऩे लगी हैऔर भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को खिमलासा, भानगढ़ में वैक्सीन लगवाने के लिए कतारें लगी रहीं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में तीन हजार डोज लगाए गए। भानगढ़ केन्द्र पर डेढ़ सौ डोज वैक्सीन के लगने थे, लेकिन यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे और भीड़ ज्यादा होने के कारण विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही थी। डॉ. अवतार सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर वह भानगढ़ केन्द्र पहुंचे थे, जहां लोगों को समझाइश देकर शांतिपूर्ण तरीके से वैक्सीनेशन कराया गया। इसी प्रकार खिमलासा में भी केन्द्र पर लंबी-लंबी कतारे नजर आईं और यहां 400 डोज वैक्सीन लगाईगई। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग वापस लौटे। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग भीगते हुए भी केन्द्रों पर खड़े रहे। भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा हैऔर अधिकांश लोग बिना मास्क के ही खड़े नजर आ रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
शहर में भी रही भीड़
शहर के केन्द्रों पर भी भीड़ रही और डोज के अनुसार पर्ची मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग वापस लौटे। लोग सुबह 6 बजे से केन्द्रों पर पहुंच गए थे और बारिश में भी भीगते रहे। लोगों द्वारा वैक्सीन के डोज बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही है, जिससे लोगों को परेशान न होना पड़ा।

Home / Sagar / शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगने लगी कतारें, भीड़ को संभालना हो रहा मुश्किल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो