सागर

जिस कचरा को लेकर शुरू हुआ था नगर पालिका में घमासान, अब घरों से लेकर सड़कों तक फैला

न परिषद और न ही जिम्मेदार अधिकारी दे रहे ध्यान, खामियाजा भुगत रहे शहरवासी

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
शास्त्री वार्ड स्थित सब्जी मंडी के पास लगा कचरे का ढेर

बीना. जिस कचरा को लेकर पिछले माह नगर पालिका में घमासान चला, वही कचरा आज घरों से लेकर सड़कों तक फैला है। व्यवस्था सुधरने की जगह पूरी तरह से चरमरा गई है। पंद्रह दिन से कचरा गाड़ी बंद हैं, जिससे वार्डों की सडक़ों पर कचरा के ढेर लगे हुए हैं। अभी तक सीएमओ की भी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है।
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली एवी इंफ्रा कंपनी का भुगतान न होने से कर्मचारियों ने कचरा गाड़ी चलाना बंद कर दी हैं, जिससे कुछ लोग घरों में ही कचरा रखे हुए हैं, तो कुछ सड़कों पर फेंक रहे हैं। सुबह से नगर पालिका के जो कर्मचारी वार्ड में सफाई करने पहुंच रहे हैं, वह लोगों का कचरा लेने से इंकार कर देते हैं। इस समस्या का हल निकालने में नगर पालिका परिषद सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शास्त्री वार्ड के लोग आज करेंगे प्रदर्शन
शहर का कचरा शास्त्री वार्ड स्थित सब्जी मंडी के पास एकत्रित किया जा रहा है, जिससे वार्डवासी परेशान हैं और इस समस्या को लेकर आज सुबह वार्ड के लोग वहां एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि कचरा की बदबू लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है। कचरा के अलावा अंडरब्रिज से पानी निकासी के लिए नालियों की सफाई कराने और खाली पड़ी सब्जी मंडी में शाम के समय असामाजिक तत्वों के जमावड़ा से हो रही परेशानी का विरोध जताएंगे।

कचरा डंप करने नहीं जगह
शहर का कचरा एकत्रित कर उसे डंप करने के लिए भी नगर पालिका को जगह नहीं मिल पा रही है, क्योंकि कुरुआ स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर कचरा फेंकने का विरोध ग्रामीण कर रहे हैं और बेलई तिराहा स्थित पुराने ट्रेचिंग ग्राउंड पर भी ग्रामीण कचरा नहीं फेंकने दे रहे हैं।

Published on:
04 Aug 2025 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर