आरोपी वारदात के बाद से फरार था और इस दौरान वह एनसीआर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने लगा। साइबर सेल व मुखबिर की मदद से पुलिस आरोपी के दिल्ली में होने की जानकारी लगी तो तत्काल एक टीम रवाना की गई।
छानबीला थाना पुलिस ने अपहरण की सामूहिक बलात्कार के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को दिल्ली-एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद से फरार था और इस दौरान वह एनसीआर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने लगा। साइबर सेल व मुखबिर की मदद से पुलिस आरोपी के दिल्ली में होने की जानकारी लगी तो तत्काल एक टीम रवाना की गई। चार दिन की खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस उसे सागर लेकर आई और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार छतरपुर जिले के रामटौरी गांव का रहने वाला 30 वर्षीय आरोपी दयालु यादव 18 मई की रात करीब 8 बजे थाना क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर घर से बाहर बुलाया और जबरन उसे अपने साथ ले गया। आरोपी युवती को गुडग़ांव लेकर पहुंचा, जहां पर एक किराए के कमरे में रखा। इसके बाद आरोपी और उसके 2 साथियों ने पीडि़ता को बंधक बनाकर कई दिनों तक लगातार सामूहिक बलात्कार किया। युवती ने किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचकर पूरी बात परिजनों को बताई और थाने में शिकायत की, जिस पर आरोपियों पर बलात्कार, अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
छानबीला थाना प्रभारी एस राज पिल्लई ने बताया कि प्रकरण का मुख्य आरोपी बेहद चालाक व शातिर किस्म का अपराधी है। उसने अपनी पहचान छिपाने और गिरफ्तारी से बचने मोबाइल फोन का उपयोग बंद कर दिया था। वह लगातार लोकेशन बदलते हुए पुलिस से बचने का प्रयास करता रहा। मामले में अभी 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश चल रही है।