31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नहीं होगी प्रशिक्षु एसआई की पासिंग आउट परेड

शिफ्टिंग की फिर सुगबुगाहट, भोपाल के भौंरी स्थित इंस्टीट्यूट में आगामी ३१ मार्च को होगी पीओपी

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Mar 16, 2018

The Shroud of Shipping Jnpa

सागर. शहर की पहचान और पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण संस्थान जेएनपीए की शिफ्टिंग की सुगबुगाहट एक बार फिर शुरू हो गई है। इसकी वजह माह के अंत में होने वाली प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की पासिंग आउट परेड है।
इस बार महिला उपनिरीक्षकों की पासिंग आउट परेड जेएनपीए में नहीं बल्कि ३१ मार्च को भौंरी (भोपाल) स्थित पुलिस प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट में होगी। जेएनपीए द्वारा पहले पाठ्यक्रम और अब पासिंग आउट भी बंद करने से इस एेतिहासिक संस्थान का महत्व तो घट ही रहा है, महकमे के उच्चाधिकारियों द्वारा इसे शिफ्ट करने की मंशा भी सामने आती जा रही है।

कई पाठ्यक्रम पहले ही हो चुके हैं बंद
अंग्रेजों के समय में सेना और फिर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का प्रमुख संस्थान रहा जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी जिम्मेदारों की उपेक्षा का लगातार शिकार होता रहा है। एक दशक पहले तक जिस संस्थान का रुतबा पूरे प्रदेश में था, वह अब सिमट गया है। डीएसपी के आखिरी बेसिक कोर्स की पासिंग आउट २०१४-१५ में हुई थी। इसके बाद यह पाठ्यक्रम जेएनपीए से छीनकर भौंरी प्रशिक्षण संस्थान को दे दिया गया है। करीब डेढ़ साल बाद यहां से पुरुष उपनिरीक्षक स्तर का बेसिक पाठ्यक्रम भी बंद कर दिया गया। अब जेएनपीए में केवल महिला उपनिरीक्षकों व सूबेदारों का बेसिक पाठ्यक्रम ही चल रहा है।

रिफ्रेशमेंट कोर्स छिनने के आसार
जेएनपीए में प्रमुख पुलिस पाठ्यक्रम छिनने के बाद अब यह रिफ्रेशमेंट कोर्स कराने वाला संस्थान बनता जा रहा है। लेकिन धीरे-धीरे ५-७ दिन की अवधि वाले रिफ्रेशमेंट कोर्सों के लिए जेएनपीए के २०० से ज्यादा संख्या वाले स्टाफ की उपयोगिता पर सवाल खड़े होने के बाद इन्हें भी राजधानी स्थित आधुनिक संस्थान को सौंप दिए जाने का अनुमान है। प्रशिक्षण दल में शामिल अधिकारी भी शिफ्टिंग को लेकर गुपचुप चर्चाएं कर रहे हैं।

भौंरी में चार दिन से चल रही हैं तैयारियां
राजधानी भोपाल के भौंरी में पासिंग आउट परेड की तैयारी चार दिन से जारी है। इसके लिए जेएनपीए में प्रशिक्षणरत २०४ से ज्यादा महिला उपनिरीक्षक और करीब ६० सूबेदार प्रशिक्षणार्थी भी भोपाल पहुंच गए हैं।

जेएनपीए की शिफ्टिंग को लेकर कोई योजना नहीं है। भोपाल में पासिंग आउट कराने के संबंध में मुझे जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारियों से चर्चा करुंगा।
भूपेन्द्र सिंह, गृहमंत्री, मप्र

Story Loader