scriptवॉटर कूलर बंद, गंदगी के बीच पानी पी रहे लोग | Water coolers off, people drinking water between dirt | Patrika News
सागर

वॉटर कूलर बंद, गंदगी के बीच पानी पी रहे लोग

स्टेशन परसिर में लगाया गया है वॉटर कूलर

सागरFeb 16, 2019 / 09:25 pm

sachendra tiwari

Water coolers off, people drinking water between dirt

Water coolers off, people drinking water between dirt

बीना. रेलवे स्टेशन परिसर में लगाने के लिए पिछले वर्ष रिफाइनरी द्वारा एक वॉटर कूलर दिया गया था। जिसकी जिम्मेदारी आदर्श निराश्रित सेवा संगठन को दी गई थी, लेकिन अभी तक यह वॉटर कूलर चालू नहीं हो पाया है। जबकि रिफाइनरी ने लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए वॉटर कूलर दिया था।
वॉटर कूलर के लिए स्टैंड बनाया गया है और उसे कवर्डकर ताले में बंद कर दिया है, लेकिन उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।जिसके चलते यहां आने वाले लोग बाजू में लगे नल से पानी पीते हैं और नल गंदगी के बीच लगा हुआ है। यहां रेलवे द्वारा साफ-सफाईतक नहीं कराईजाती है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना है। इस संबंध में संगठन के नवीन जैन से जब बात हुईतो उनका कहना था कि पिछले वर्ष ही वॉटर कूलर मिला है और उसके चालू करने की तैयारी पूर्णकर ली हैं।तीन दिनों में उसे चालू कर दिया जाएगा।

Home / Sagar / वॉटर कूलर बंद, गंदगी के बीच पानी पी रहे लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो