मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव मांगलिक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिस तर्ज पर पोलियों का अभियान चलता था, आशा, आंगनवाड़ी वर्कर और एएनएम घर-घर जाकर लोगों का सर्वे करती थी और उन्हें पोलियो वैक्सीन पिलाती थी। अब इसी तरह से कोरोनावायरस के लिए भी दस्तक अभियान शुरू होने जा रहा है। 24 जनवरी से शुरू होने वाला यह अभियान 29 जनवरी तक चलेगा और इस दौरान ऐसे लोगों के घर पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम में पहुंचेंगे जिन्होंने अभी तक भी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है।