scriptसहारनपुर में हैंडपंप मामला गरमाया दो विधायक गिरफ्तार, हंगामा | Handpump case two MLA arrested in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर में हैंडपंप मामला गरमाया दो विधायक गिरफ्तार, हंगामा

उत्तर प्रदेश की प्रथम विधानसभा बेहट में एक हैंडपंप काे लेकर दो दिन के हंगामा चल रहा है। कांग्रेसी विधायक उखाड़े गए नल काे उसी स्थान पर लगवाना चाहते हैं और बजरंगदल कार्यर्कता इसका विराेध कर रहे हैं।

सहारनपुरJun 08, 2021 / 05:22 pm

shivmani tyagi

saharanpur.jpg

saharanpur

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) उत्तर प्रदेश की प्रथम विधानसभा बेहट में चल रहा हैंडपंप प्रकरण मंगलवार को और गरमा गया। मंगलवार को एक बार फिर से बेहट और सहारनपुर देहात विधायक धरना देने आ रहे थे तो पुलिस ( Saharanpur Police ) ने इन्हें रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन ले आई। इसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी पुलिस लाइन पहुंच गए और पुलिस की इस कार्रवाई को हिटलरशाही बताया।
यह भी पढ़ें

सियासत: एक हैंडपंप को लेकर कांग्रेस, बजरंगदल और भीम आर्मी आमने-सामने

बेहट कस्बे में एक सरकारी हैंडपंप को प्रशासन ने उखड़ना दिया था। जिस व्यापारी की दुकान के बाहर यह हैंडपंप लगा हुआ था उसने प्रशासन से शिकायत की थी। इस हैंडपंप को उखाड़े जाने के बाद बेहट विधायक नरेश सैनी और सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर ने उखाड़े गए नल को दोबारा उसी स्थान पर लगाये जाने की मांग की थी जब उनकी मांग नहीं मानी गई तो दोनों धरने पर बैठ गए थे इसके बाद प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर धरना खत्म करा दिया था। अगले दिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसी मामले को लेकर थाने में हनुमान चालीसा पढ़ी थी और जोरदार प्रदर्शन करते हुए उखाड़े गए नल को दोबारा उसी स्थान पर लगाए जाने का विरोध किया था। इसके बाद इस मामले में भीम आर्मी कूद गई थी और भीम आर्मी के पदाधिकारी बेहट में धरना देकर बैठ गए थे। उन्होंने कहा था कि जब तक नल वापस नहीं लगवा दिया जाता तब तक वे धरने से उठने वाले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

सावधान: लीची खाने के शौकीन जरूर पढ़ लें ये खबर

जब यह मामला भीम आर्मी के पल्ले में जाता हुआ दिखाई दिया तो कांग्रेस विधायकों ने जिला प्रशासन के साथ बात की और कहा कि अगर मंगलवार सुबह दस बजे तक अगर नल वापस नहीं लगा तो वह एक बार फिर से धरना देंगें। अब मंगलवार को दोनों विधायक बेहट में एक बार फिर से धरना देने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। यहां जमकर हंगामा भी हुआ। पुलिस दोनों विधायकों को बेहट से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले आई। इसके बाद पुलिस लाइन पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की और इसे पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कहा कि भाजपा के कुछ लोग इस मामले को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं जबकि हम सिर्फ यही चाहते हैं कि नल लगे और लोगों को पानी मिले।
यह भी पढ़ें

कोरोना कर्फ्यू में बंद हुआ कारोबार तो डाकू बनने चला प्रॉपर्टी डीलर, चाय वाले के फोन से मांगी दस लाख की रंगदारी

एसपी सिटी ने बताया कि बेहट में दोनों विधायक धरना देने के लिए जा रहे थे इससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी। इसी आधार पर उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया। बेहट में जो भी मामला है उसे सुलझा लिया जाएगा। पुलिस ने दोनों विधायकों को गिरफ्तार करके सहारनपुर पुलिस लाइन में रखा। बाद में एडीएम के आदेशों पर निजी मुचलका के आधार पर दोनों विधायकों को रिहा कर दिया गया।

Home / Saharanpur / सहारनपुर में हैंडपंप मामला गरमाया दो विधायक गिरफ्तार, हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो