scriptमुरादनगर घटना के बाद अब 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण की जांच करेंगी तकनीकी समिति | Now technical committee will investigate construction | Patrika News
सहारनपुर

मुरादनगर घटना के बाद अब 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण की जांच करेंगी तकनीकी समिति

मंडलायुक्त ने सभी सरकारी भवनों का सक्षम अधिकारियों से भौतिक सत्यापन कराने के लिए आदेश

सहारनपुरJan 08, 2021 / 06:53 pm

shivmani tyagi

high court

high court

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर ( Saharanpur ) मुरादनगर की घटना के बाद अब अफसरशाही जागती हुई दिखाई दे रही है। प्रदेश में 50 लाख रुपए से अधिक कीमत के सभी निर्माण कार्यों की जांच कमेटी से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सहारनपुर के मंडलायुक्त ने मुजफ्फरनगर सहारनपुर और शामली में अब तक 50 लाख से अधिक कीमत के सभी निर्माण कार्यों की जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

मुरादनगर शमशान कांड की आरोपी ईओ निहारिका सिंह की जमानत याचिका खारिज

अपने आदेशों में मंडलायुक्त ने कहा है कि निर्माण कार्याें की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। मण्डल में प्राथमिकता वाले तथा 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की जांच के लिए तकनीकि समिति बनाकर गुणवत्ता की जांच कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि मण्डल के सभी शासकीय सार्वजनिक भवनों की स्थिति का भौतिक सत्यापन सक्षम अधिकारियों के द्वारा कराया जाए।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर शराब कांड के बाद मुजफ्फरनगर में भारी मात्रा में पकड़ी गई नकली शराब

सहारनपुर मंडल आयुक्त एवी राजमौलि ने यह आदेश सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली के जिलाधिकारियों को दिए और कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए समय-समय पर प्रशासनिक, वित्तीय तथा तकनीकि अधिकारियों के दल गठित कर जांच कराई जाए। अद्योमानक निर्माण कार्यों में संलप्ति कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध दण्ड़तात्मक कार्यवाही के आदेश भी दिए।
यह भी पढ़ें

बदायूं गैंगरेप के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, बोले- अपराधियों को सत्ता का संरक्षण

जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपने-अपने जनपदों में सक्षम अधिकारियों की टीम बनाकर सभी सर्वाजनिक भवनों यथा प्राईमरी पाठशालाएं, जूनियर हाई स्कूल, इण्टर काॅलेज तथा डिग्री काॅलेज आदि के भवनों की गहनता से जांच कराई जाएं । यह सुनिशिचत किया जए कि विद्यालय जर्जर भवन में तो संचालित नहीं है। इसी प्रकार सरकारी अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राईमरी स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम सेंटर, आंगनबाडी केन्द्रों, सरकारी कार्यालयों के भवन, सरकारी कालोनियों के भवन,गेस्ट हाऊस, बिजली घर, शमशान घाटों के भवन, सार्वजनकि उपयोग के सभी सरकारी भवनों की भी जांच करा ली जाए। इस दौरान अगर कोई भी भवन जर्जर हालत में मिलता है तो ऐसे कार्यालय को किसी वैकल्पिक भवन में स्थानांतरित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुरूप जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो