सहारनपुर

लापरवाही: रेलवे ट्रैक के किनारे खुले में फेंकी गई पीपीई किट, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

देवबंद कस्बे के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे पीपीई किट खुले में पड़ी मिलीइस घटना से आस-पास के लोगों में दहशत एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

सहारनपुरJun 07, 2021 / 04:58 pm

shivmani tyagi

कूड़े में मेडिकल वेस्ट और पीपीईकिट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) कोरोना संक्रमण अभी थोड़ा कम ही हुआ है इसी बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आ गई। देवबंद ( Deoband ) कस्बा क्षेत्र में रणखंडी रेलवे फाटक के पास पीपीई किट खुले में पड़ी हुई मिली हैं जिन्हें आवारा कुत्ते नोच रहे थे।
यह भी पढ़ें

कोरोना के चलते बढ़ी बेरोजगारी ने बढ़ाए अपराध, रेप, डकैती और लूट की बढ़ी घटनाएं

इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। यह सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। लोगों का कहना है कि यह बड़ी लापरवाही है। इससे संस्मरण और तेजी से फैल सकता है। इस पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है कि आखिर पीपीई किट कहां से आई थी और इन्हें खुले में क्यों फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीपीई किट के अलावा कुछ अन्य सामान भी फैला हुआ मिला है। इसमें ग्लब्स प्लास्टिक के बैग में लिपटे हुए थे जिन्हें कुत्ते नोच रहे थे। क्षेत्रीय लोगों ने कुत्तों को यहां से भगाया। उन्होंने बताया कि कुछ दवाओं के खाली रैपर भी मिले हैं। इससे साफ है कि किसी नर्सिंग होम द्वारा यह लापरवाही की गई होगी। खून से सनी हुई कॉटन भी मिली है।
यह भी पढ़ें

मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह-केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर निशाना साधा

इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष है और उन्होंने एसडीएम राकेश कुमार से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। प्राथमिक जांच के आधार पर देवबंद सीएचसी के प्रभारी डॉ इंद्राज ने आशंका जताई है कि रणखंडी रेलवे फाटक के निकट प्लाट में जो भी सामान पीपीई किट और खून से सनी हुई रुईयां मिली हैं वह स्वास्थ्य विभाग की नहीं है बल्कि मुजफ्फरनगर की एक प्राइवेट लैब की हैं। अब इस पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है। एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने भी लैब संचालक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

ताजनगरी में छह महीने के मेट्रो प्रोजेक्ट ने भरी रफ्तार, प्रधनमंत्री ने वर्चुअल तरीके से किया था शुभारंभ

यह भी पढ़ें

इस नवाब ने देखा था देश को विश्व में शिक्षा जगत का सिरमौर बनाने का सपना

Home / Saharanpur / लापरवाही: रेलवे ट्रैक के किनारे खुले में फेंकी गई पीपीई किट, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.