bell-icon-header
सहारनपुर

हथियारों के बल पर दिनदहाड़े 2.35 लाख रुपये की लूट

फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी कैश जमा करने जा रहा था इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उससे रुपयो से भरा थैला लूट लिया।

सहारनपुरJun 09, 2022 / 11:57 pm

Shivmani Tyagi

सहारनपुर। बैंक में पैसा जमा करने आए एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से नकाबपोश बदमाशों ने 2.35 लाख रुपये लूट लिए। फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और दिनदहाड़े हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए। बाद में पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी खंगाली जिनके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

यह घटना ननौता थाना क्षेत्र की है। माइक्रो इंडिया क्रेडिट फाइनेंस कंपनी का एक अकाउंटेंट विमल रामपुर मनिहारान कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में कलेक्शन की राशि जमा करने जा रहा था। इसके पास करीब 2.35 लाख रुपये कैश था। विमल ने ही बताया कि वह पैसे जमा करते हुए किसी कार्य से बैंक की शाखा से बाहर आया तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे घेर लिया। दोनों ने नकाब पहना हुआ था। इन्होने अकाउंटेंट से थैला छीन लिया और फरार हो गए। विमल ने शोर भी मचाया लेकिन किसी ने भी इन बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। इसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से बात की और सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग खंगाली। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं जिनके आधार पर पुलिस ने अब बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पूरी घटना संदिग्ध लग रही है। इसलिए सभी एंगल से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

ज्ञानवापी प्रकरणः सिविल जज रविकुमार दिवाकर को धमकी भरा पत्र मामले में FIR



यह भी पढ़ें

Banda Veer Bairagi Sacrifice Day : बंदा वीर ने मुगलों की अपराजेय का भ्रम किया था चकनाचूर

यह भी पढ़ें

UP Board Exam Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का आने वाला है नतीजा, सचिव ने रिजल्ट को लेकर जाने क्या कहा

यह भी पढ़ें

TGT- PGT के लिए 4163 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानें किन विषयों में हैं कितने पद, जल्दी करें आवेदन

Hindi News / Saharanpur / हथियारों के बल पर दिनदहाड़े 2.35 लाख रुपये की लूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.