scriptदेश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की पत्नी उनसे भी ज्यादा करती है कमाई, इतनी कंपनियों में है हिस्सेदारी | Wife of the Richest cm of India Kamal nath earn more than his husband | Patrika News
सहारनपुर

देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की पत्नी उनसे भी ज्यादा करती है कमाई, इतनी कंपनियों में है हिस्सेदारी

कमलनाथ की पत्नी अल्का नाथ अपने बेटों के संग इन कंपनियों की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं शामिल
 

सहारनपुरDec 16, 2018 / 03:28 pm

Iftekhar

kaman nath

देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की पत्नी उनसे भी ज्यादा करती है कमाई, इतनी कंपनियों में है हिस्सेदारी

सहारनपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालने जा रहे कमलनाथ देश में सबसे अमीर मुख्यमंत्री होंगे। गांधी परिवार के साथ तीन पीढ़ियों से काम करने वाले कमननाथ राजनेता के साथ ही एक सफल उद्योगपति भी है। उनकी देशभर में 23 कंपनियां हैं, उनके दो बेटे और पत्नी चलाती है। सबसे रोचक बात ये है कि कमलनाथ की पत्नी की सालाना आय उनसे भी ज्यादा है। कमलनाथ के मुताबिक 2012-13 में उनकी ओर से दाखिल आईटी रिटर्म में उन्होंने अपनी सालाना आय 17,46,090 दिखाई थी, जबिक उसी वर्ष उनकी पत्नी अल्का नाथ की आईटी रिटर्न में सालाना आय 22,93,500 रुपए दिखाई गई थी। कई कंपनियों की बोर्ड और डायरेकर्स में शामिल अल्का नाथ की मात्र ग्रेजुएट है। उन्होंने हिमाचल डलहौजी स्थित सेक्रेड हार्ट कॉलेज से बीए किया है। गौरतलब है कि अल्कानाथ सहारनपुर के सांसद राघव लखनपाल शर्मा की बुआ है। यानी कमलनाथ उनके फूफा है।

यह भी पढ़ेंः 5 राज्यों में चुनाव हारते ही मोदी के मंत्री ने राम मंदिर को लेकर लोगों की उम्मीदों पर फेरा पानी

कमलनाथ के पास वर्ष 2011 में 273 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी थी। तत्काली मनमोहन सरकार ने कमलनाथ को सबसे अमीर केंद्रीय मंत्री घोषित किया था। अब कमलनाथ देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री बन जाएंगे। कमलनाथ के मुख्यमंत्री का पद संभालने के साथ ही आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से सबसे अमीर मुख्यमंत्री का तमगा छिन जाएगा। दरअसल, साल 2014 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कमलनाथ ने अपने पास 2,06,90,80,434 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी होने का खुलासा किया था। इसमें 17,12,10,986 की चल और 1,89,36,83,000 रुपए की अचल संपत्ति शामिल थी। गौरतलब है कि कमलनाथ का सारा कारोबार उनके दोनों बेटे अकुल नाथ और बकुल नाथ संभालते हैं। उनकी पत्नी अलका नाथ भी 5 कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। इसके अलावा कमलनाथ खुद एक कंपनी मैग्नम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। कमलनाथ के परिवार के नियंत्रण में इस वक्त करीब 23 कंपनियां और ट्रस्ट हैं। कमलनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी यानी आईएमटी गाज़ियाबाद के चेयरमैन भी हैं। उनके इसी कॉलेज में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे सचिन पायलट ने भी पड़ाई की थी।

यह भी पढ़ेंः जब घुड़चढ़ी कर शादी के लिए पहुंची एक बेटी तो दिखा ऐसा नजारा, आप भी देखें वीडियो

ये हैं वह 5 कंपनियां जिनमें कमलनाथ की पत्नी हैं शामिल

1-स्पैन मोटल्स प्राइवेट लिमिटेड
यह कंपनी मुख्यतः होटल के कारोबार में हैं। कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ और बेटा नकुल नाथ इसका संचालन करते हैं। ये दोनों इस कंपनी में डायरेक्टर हैं। वर्ष 1972 में ये कंपनी बनी थी। कंपनी हिमाचल के कतरैन बाराग्रान, मनाली हाई-वे में मोटल चलाती है। कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 20 करोड़ रुपए हैं। गौरतलब है कि कमलनाथ परिवार का ये रिसॉर्ट काफी फेमस है।

2-आलजो इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड

इस कंपनी ने अपने बिजनेस में अन्य कारोबार बताया है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि कंपनी निवेश संबंधी कामकाज से जुड़ी हैं और यह कंपनी साल 95 से काम कर रही है। इसमें कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं। कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 2 करोड़ 29 लाख रुपए बताई गई है।

 

3-नेटवांटेज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

यह कंपनी मार्च 2000 में रजिस्टर कराई गई थी। ये कंपनी कंप्यूटर संबंधी कामकाज से जुड़ी है। जैसे वेबसाइट बनाना, उनका मेंटिनेंस, मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन आदि काम करती है। कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 8 करोड़ 20 लाख रुपए बताई गई है। इसमें अलका नाथ और कमलनाथ का बेता नकुल नाथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं।

 

4- नकुल सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड

यह कंपनी सितंबर 1999 में रजिस्टर कराई गई। ये कंपनी वित्तीय सलाह देने का काम करती है। कंपनी के निवेशकों के लिए ब्रोकर के तौर पर काम करती है। इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ और उनके दोनों बेटे नकुल नाथ और बकुल नाथ शामिल हैं।

 

5-बकुल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड

सितंबर 1999 में ये कंपनी भी रजिस्टर हुई। बताया जाता है कि ये कंपनी भी निवेशकों के लिए ब्रोकर के तौर पर काम करती है। कंपनी इंश्योरेंस और पेंशन मामलों को छोड़कर हर तरह की वित्तीय सलाह देती है। इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अलका नाथ शामिल हैं।

 

इन कंपनियां में कमलनाथ हैं शामिल

1-मैग्नम काउंसलर्स प्राइवेट लिमिटेड

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालने जा रहे कमलनाथ इस वक्त मैग्नम काउंसलर्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डायरेक्टर के तौर पर शामिल हैं। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के मुताबिक उनके साथ दूसरे डायरेक्टर्स में दीपांकर चटर्जी और नकुल नाथ के नाम हैं। ये कंपनी 11 अगस्त, 2014 को दिल्ली में रजिस्टर हुई थी। कंपनी ने मुख्य तौर पर अपना काम टैक्स सलाह देना, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और ऑडिटिंग बताया है। इसके अलावा आईएमटी के भी कमलनाथ डायरेक्टर हैं। इसके अलावा भी कमलनाथ परिवार की 16 और भी कंपनिया हैं, जिन्हें उन्हें बेटे नुकुल और बकुल नाथ चलाते हैं।

Home / Saharanpur / देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की पत्नी उनसे भी ज्यादा करती है कमाई, इतनी कंपनियों में है हिस्सेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो