scriptसंभल में आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 15 हजार का इनामी अरेस्ट | Encounter between police and miscreants at midnight in Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल में आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 15 हजार का इनामी अरेस्ट

Sambhal News: संभल जिले के थाना जुनावई इलाके में गुरुवार आधी रात बाइक सवार पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से 15 हजार रुपये का इनामी घायल हो गया।

सम्भलNov 24, 2023 / 05:04 am

Mohd Danish

Sambhal Crime News
Sambhal Crime News: सूचना पाकर कई थानों की पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने भागे पशु तस्करों की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी। थाना पुलिस गुरुवार आधी रात गांव कादराबाद के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में 15 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर असद निवासी नूरियो सराय कोतवाली संभल गोली लगने से घायल हो गया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी भाग गए।
यह भी पढ़ें

रामपुर में शादी से पहले दूल्हा हुआ गायब, लड़की वालों ने स्कॉर्पियो कार मांगने का लगाया आरोप

15 हजार का इनामी अरेस्ट
जुनावई थाना प्रभारी अनिल कुमार ने अफसरों को मुठभेड़ की सूचना दी। जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र गुन्नौर व धनारी थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। घायल पशु तस्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जबकि भागे पशु तस्करों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि 15 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर असद गोली लगने से घायल हुआ है। उसके दो साथी मारूफ निवासी नूरियो सराय और बबलू निवासी गढ़ी बिचोला मौका पाकर भाग गए हैं। भागे पशु तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News/ Sambhal / संभल में आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 15 हजार का इनामी अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो