23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीडी पंजाबी चैनल पर 9 व 10वीं कक्षा के लिए प्रोग्राम शुरू, यहां देखें समयसारिणी

पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान को रोकने के लिए उठाया कदम

2 min read
Google source verification
DD Punjabi channel

DD Punjabi channel

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने तालाबंन्दी के कारण सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को रोकने के लिए डी.डी. पंजाबी चैनल पर पाठ्यक्रम संबंधी प्रोग्राम प्रसारित करने का फ़ैसला किया है। शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार 19 मई, 2020 से 9वीं कक्षा के लिए प्रात:काल 9 बजे से 11.15 बजे तक पाठ्यक्रम होगा और इसमें 10:00 बजे से 10.15 बजे तक ब्रेक होगी। इसी तरह ही दसवीं कक्षा के लिए टेलीकास्ट का समय प्रात:काल 11.15 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक होगा और 12.45 बजे से 1.15 बजे तक ब्रेक होगी। प्रवक्ता के अनुसार प्राइमरी कक्षाओं (तीसरी, चौथी और पाँचवी) के लिए टेलीकास्ट समय बाद दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक होगा।

ये है समयसारिणी
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि डी.डी. पंजाबी चैनल फ्री डिश पर 22 नंबर चैनल पर, एयरटेल डिश पर 572, वीडीओकोन डी2एच पर 784 नंबर पर, टाटा स्कायी पर 1949, फास्टवे केबल पर 71, डिश टीवी पर 1169, सन डायरेक्ट पर 670 और रिलायंस बिग टीवी के 950 नंबर चैनल पर आएगा। प्रवक्ता के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की पढ़ाई को निर्विघ्न जारी रखने के लिए पहले ही टीवी द्वारा 20 अप्रैल, 2020 से 7वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए डी.टी.एच. चैनल के द्वारा पाठ्यक्रम संबंधी प्रोग्राम प्रसारित किये जा रहे हैं। यह डी.डी. फ्री डिश के 117 नंबर चैनल और डिश टी.वी. के 939 नंबर चैनल पर चलाए जा रहे हैं। 7वीं कक्षा के लिए यह टेलीकास्ट प्रात:काल 9 बजे से 10 बजे और फिर शाम को 4 बजे से 5 बजे तक होता है। इसी तरह 8वीं कक्षा के लिए टेलीकास्ट प्रात:काल 10 से 11 बजे और फिर शाम को 5 बजे से 6 बजे तक होता है।

अध्यापक भी देखें प्रोग्राम
शिक्षा विभाग (सै.सि.) के डायरैक्टर सुखजीत पाल सिंह ने इस सम्बन्ध में समूह जिला शिक्षा अफसरों, समूह ब्लाक प्राइमरी अफसरों और समूह स्कूल मुखियों को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि स्कूल प्रमुख रोज़मर्रा के आधार पर इन प्रोग्राम की फीडबैक प्राप्त करेंगे और इस यकीनी बनाऐंगे कि संबंधित अध्यापक भी यह प्रोग्राम देखें। अध्यापक विद्यार्थियों के साथ लगातार तालमेल रखें। अध्यापक इन प्रोग्राम का टाइम टेबल और सूची विद्यार्थियों तक पहुंचाएंगे जिससे उनको कोई भी दिक्कत न आए। उन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए शुरू किये अभियान की सफलता के लिए जिला अफसरों से लेकर अध्यापकों तक सभी को तालमेल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।