अमझर के जंगल में मिला नर कंकाल
कई दिनों से लापता था युवक, जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम

सतना. ताला थाना अंतर्गत अमझर गांव से लगे जंगल से एक व्यक्ति के शव का कंकाल बरामद किया गया है। सोमवार को जब थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक सीन ऑफ क्राइम यूनिट के फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान कराई गई।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ चरवाहे जंगल में मवेशी चराने गए थे। तभी उन्होंने जंगल की एक चट्टान पर इंसान की खोपड़ी और एक हाथ देखा जिसे जानवर नोच रहे थे। चरवाहों ने पुलिस को खबर दी जिसके बाद जांच कार्रवाही शुरू हुई। मृतक की पहचान अमझर निवासी शंभू साकेत पुत्र भाऊ साकेत (४५) के रूप में की गई है। यह बात सामने आई है कि शंभू की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। इसलिए वह घर से कई दिनों के लिए लापता हो जाता था। आखिरी बार वह एक मार्च को घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। आशंका है गांव से करीब ४ किमी दूर कि जंगल में रहने के दौरान शंभू डिहाइड्रेशन का शिककार हुआ और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जंगसे सेे बरामद मानव अंग को पोस्टमार्टम के लिए मैहर के सिविल अस्पताल भेजा था। जहां से रीवा मेडिकल कॉलेज की फॉरेंसिक यूनिट को रेफर किया गया है। देर हो जाने पर मानव अंग अमरपाटन की मरचुरी में सुरक्षित रखे गए हैं। अब मंगलवार की सुबह रीवा भेजे जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Satna News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज