scriptअधिवक्ता घर-घर देंगे कानूनी जानकारी | Advocate will give house-to-house legal information | Patrika News
सवाई माधोपुर

अधिवक्ता घर-घर देंगे कानूनी जानकारी

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरNov 11, 2018 / 02:55 pm

rakesh verma

 विधिक जानकारी देते अधिवक्ता।

vबामनवास के कोयला गांव में ग्रामीणों को विधिक जानकारी देते अधिवक्ता।

बामनवास. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विधिक सहायता अभियान के तहत 18 नवम्बर तक अधिवक्ता घर घर जाकर लोगों को विधिक जानकारी देंगे। तालुका विधिक सेवा समिति सचिव नरेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि शनिवार को मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल के निर्देश पर अधिवक्ता विश्राम सिंह गुर्जर एवं पीएलवी विजयसिंह गुर्जर द्वारा कोयला, गुर्जर बड़ौदा तथा गहनोली गांव में घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को कानूनी जानकारियां दी। ग्रामीणों को प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित कराई गई पुस्तकों का वितरण कर उनके अध्ययन के लिए प्रेरित किया। अभियान के तहत विधिक सेवा संस्थान की उपयोगिता, विधिक सहायता एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज से ेजटवाड़ा कलां के शांति विद्यापीठ सीनियर सैके ण्डरी स्कूल होगी प्रतियोगिता
भगवतगढ़ . राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार से जटवाड़ा कलां के शांति विद्यापीठ सीनियर सैके ण्डरी स्कूल में होगी। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव राज मावडी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार सुबह 11 बजे होगा।इसके मुख्य अतिथि भामाशाह शिवकरण मीना वित्त सलाहकार उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर, आशाराम मीना उप निदेशक रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली, इंद्रराज मीना उप निदेशक दिल्ली विकास प्राधिकरण, देव प्रकाश मीना डिप्टी कमिश्नर कस्टम विभाग तथा राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल होंगे। आयोजक सचिव एवं जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक सुरेश मावडी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 800 खिलाडिय़ों के भाग लेने की सम्भावना है।

Home / Sawai Madhopur / अधिवक्ता घर-घर देंगे कानूनी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो