scriptसरकारी कांटों से किसानों का हुआ मोहभंग | Disillusionment of farmers due to government thorns | Patrika News
सवाई माधोपुर

सरकारी कांटों से किसानों का हुआ मोहभंग

सरकारी कांटों से किसानों का हुआ मोहभंग

सवाई माधोपुरJun 28, 2020 / 02:12 pm

Subhash Mishra

सरकारी कांटों से किसानों का हुआ मोहभंग

सवाईमाधोपुर चकचैनपुरा अमरूद मण्डी खरीद केन्द्र यार्ड में रखी जिन्स।

सवाईमाधोपुर. क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की ओर से जिले में भले ही 23 केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर चना-सरसों की खरीद की जा रही है लेकिन कभी बारदाना खत्म होने तो कभी खरीद केन्द्र पर यार्ड मे जिंसों की रखने की जगह नहीं होने से खरीद केन्द्रो पर तुलाई कम हो रही है। ऐसे में जिले के किसानों का खरीद केन्द्रों से अब धीरे-धीरे मोहभंग होने लगा है।
दरअसल, जिले मे एक मई से चना व सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो गई थी। सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि इसी भाव से मंडी में भी सरसो बिक रही है। ऐसे में किसान अब सरकारी खरीद केन्द्रों पर नहीं जाकर सीधे कृषि उपज मण्डियों में पहुंच रहे है।
फिर बंद चकचैनपुरा अमरूद मण्डी
क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चकचैनपुरा अमरूद मण्डी खरीद केन्द्र पिछले दो दिन से बंद है। ऐसे में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समिति के सीईओ मानजीलाल मीणा ने बताया कि बारदाना खत्म हो जाने व खरीद केन्द्र के यार्ड में जिंस रखने की जगह नहीं होने से खरीद बंद है।
सूने पड़े है इलेक्ट्रॉनिक कांटे
चकचैनपुरा स्थित अमरूद मण्डी खरीद केन्द्रों पर तुलाई बंद होने से इलेक्ट्रॉनिक कांटे सूने पड़े है। ऐसे में नया माल नहीं खरीदने से पुराना माल ही रखा है। खरीद केन्द्रो पर तुलाई, नीलामी व भुगतान कार्य समय पर नहीं होने से भी किसान मायूस है।
इन सरकारी व्यवस्थाओ से परेशान है किसान:
-समर्थन मूल्य केन्द्रों पर परिवहन की नहीं पर्याप्त व्यवस्था।
-आए दिन खरीद केन्द्रों पर खत्म होता है बारदाना।
-अधिकतर खरीद केन्द्रों पर नहीं जिन्सों की रखने की उचित व्यवस्था।
– बारिश में जिन्सों के भीगने का किसानो को भय।
-मण्डी में मिल रहा किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा भाव।
– खरीद केन्द्रो पर तुलाई, नीलामी व भुगतान कार्य नहीं होता है।
फैक्ट फाइल
सवाईमाधोपुर कृषि उपज मण्डी में सरसों की आवक
-प्रतिदिन सरसो की आवक- एक हजार कट््टे
-प्रतिदिन किसान आ रहे है-40।
-मण्डी में सरसों का भाव-4500 रुपए प्रति क्विंटल।

इनका कहना है
मण्डी में सरसो की आवक अच्छी बनी है। अनाज मण्डी में किसानो को समर्थन मूल्य पर ज्यादा भाव मिल रहा है। तुलाई, नीलामी व भुगतान कार्य समय पर किया जाता है। ऐसे में किसानों का मण्डी की ओर रूझान बढ़ा है।
दीनदयाल अग्रवाल, ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन महामंत्री, कृषि मण्डी
व्यवस्था की जाएगी
जिले में जहां भी खरीद केन्द्रों पर बारदाना खत्म हो गया है, वहां बारदाना मंगवाया जा रहा है। जिन्सों को रखने व परिवहन की समस्या को लेकर हमने जिला कलक्टर को पत्र लिख दिया है। शीघ्र ही व्यवस्थाएं सुचारू होगी।
केदारमल मीणा, कार्यवाहक डिप्टी रजिस्ट्रार, क्रय-विक्रय सहकारी समितियां सवाईमाधोपुर

Home / Sawai Madhopur / सरकारी कांटों से किसानों का हुआ मोहभंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो