scriptईद-उल-फितर आज, घरों में अदा करेंगे नमाज | Eid-ul-Fitr today, will offer namaz in homes | Patrika News
सवाई माधोपुर

ईद-उल-फितर आज, घरों में अदा करेंगे नमाज

ईद-उल-फितर आज, घरों में अदा करेंगे नमाज

सवाई माधोपुरMay 13, 2021 / 09:19 pm

Subhash

ईद-उल-फितर आज, घरों में अदा करेंगे नमाज

गंगापुरसिटी अनवर अली काजी

सवाईमाधोपुर. जिलेभर में शुक्रवार को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में ही नमाज अदा करेंगे। वहीं मस्जिदों में ईद की नमाज नहीं होगी। इस संबंध में गत दिनों शहर पुलिस उपाधीक्षक नारायण लाल तिवाड़ी ने जिला मुख्यालय पर मौलवियों की बैठक लेकर गाइडलाइन की पालना में ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया था। इस पर सभी ने कोरोना गाइडलाइन की पालना में ईद-उल-फितर घरों में ही मनाने का निर्णय किया। इसी प्रकार गंगापुरसिटी शहर स्थित ईदगाह में सुबह 7 बजे शहर काजी शाहिद अली ईद की नमाज अदा कराएंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना में 5 व्यक्ति ही अनुमत होंगे। उन्होंने लोगों से मास्क लगानेए भीड़ भाड़ से बचने और घरों में गाइडलाइन की पालना करते हुए नमाज अदा करने की अपील की है। इसी प्रकार ईदगाह कमेटी के सदर हाजी अनवार अली काजी ने भी सभी से इस दौरान भीड़ नहीं करते हुए नमाज अदा करने एवं मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करनेए छोटे बच्चों को नमाज में शामिल नहीं करने एवं एक दूसरे से गले व हाथ नहीं मिलाने का आह्वान किया है।
.

Home / Sawai Madhopur / ईद-उल-फितर आज, घरों में अदा करेंगे नमाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो