scriptअधिकारी पोषाहार चख बनाएंगे भौतिक रिपोर्ट | Mid day meal | Patrika News
सवाई माधोपुर

अधिकारी पोषाहार चख बनाएंगे भौतिक रिपोर्ट

27 व 28 फरवरी को स्कूलों में मिड डे मिल योजना का निरीक्षण

सवाई माधोपुरFeb 26, 2020 / 12:31 am

Arun verma

अधिकारी पोषाहार चख बनाएंगे भौतिक रिपोर्ट

-गंगापुरसिटी. मिड डे मिल योजना का लोगो।

गंगापुरसिटी. सरकारी स्कूलों संचालित मिड डे मिल योजना की नब्ज टटोल कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को आदेश जारी किए है। इस पर जिला कलेक्टर ने योजना की भौतिक स्थिति जांचने के लिए ब्लॉक वार कार्यक्रम जारी कर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
निरीक्षण के लिए नियुक्त अधिकारी 27 व 28 फरवरी को स्कूलों में निरीक्षण कर खाद्यान, अन्नापूर्णा दुग्ध योजना एवं राशि की वास्तविक स्थिति की जांच कर संबंधित अधिकारियों को पे्रषित करेंगे। उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश मेंं संचालित कक्षा 1 से 8वीं तक के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर पोषण के लिए मिड डे मिल योजना के तहत दुध एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। (ब.उ.)
इन को मिली जिम्मेदारी
जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली शहरी क्षेत्र में, उपजिला कलेक्टर गंगापुरसिटी सेवा व श्यारौली में, वजीरपुर तहसीलदार खण्डीप व मैड़ी में, गंगापुरसिटी तहसीलदार जीवली व वजीरपुर, डीईओ प्रारंभिक खानपुर बड़ौदा व महूकलां, एडीईओ प्रारंभिक इन्द्रेश तिवाड़ी उमरी बुचौलाई, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी बाढ़कलां व हिंगोटियां, उपप्रचार्य डाईट चूली व टोकसी में निरीक्षण करेंगे।
पंचायत समिति विकास अधिकारी खेड़ाबाढ़ रामगढ़ व कुनकटा कलां, कृषि विपणन बोर्ड एईएन मोहचा व रेंडायल गुर्जर, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन मीना बड़ौदा व पावटा, बीसीएमएचओ बामनबड़ौदा, एसीबीईओ प्रथम फुलवाड़ा व रायपुर, सीबीईओ कार्यालय आरपी प्रथम उदेई कलां व नारायणपुर टटवाड़ा एवं आरपी द्वितीय को अहमदपुर, अलीगंज व खूंटला की जिम्मेदारी सौंपी है।
कृषि उपज मंडी सचिव बड़ौली व तलावड़ा, सीबीईओ सलेमपुर व अमरगढ़ चौड़, एसीबीईओ द्वितीय छोटी उदेई व महानंदपुर ड्योढ़ा एवं अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को नौगांव व पीलोदा के सरकारी विद्यालयों में संचालित मिड डे मिल योजना का सघन निरीक्षण कर भौतिक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी दी गई है।
जांचेंगे योजना की भौतिक स्थिति
सरकारी स्कूलों में संचालित मिड डे मिल योजना का 27 व 28 फरवरी को नियुक्त अधिकारियों द्वारा सद्यन निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट बना कर संबंधित अधिकारियों को भेजी जाएगी।
-नवरत्न कोली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुरसिटी।

Home / Sawai Madhopur / अधिकारी पोषाहार चख बनाएंगे भौतिक रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो