scriptशिकायत पर तुरंत हरकत में आएं अधिकारी | Officers should act immediately on complaint | Patrika News
सवाई माधोपुर

शिकायत पर तुरंत हरकत में आएं अधिकारी

गंगापुरसिटी . साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई कार्यक्रम सोमवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम विजेन्द्र मीणा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें शहर में चल रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। मुख्य रूप से शहर में चल रही पेयजल किल्लत को लेकर एसडीएम ने दिशा निर्देश दिए। साथ ही बैठक से बिना बताए अनुपस्थित रहने पर विकास अधिकारी गंगापुरसिटी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

सवाई माधोपुरOct 14, 2019 / 08:50 pm

Rajeev

शिकायत पर तुरंत हरकत में आएं अधिकारी

शिकायत पर तुरंत हरकत में आएं अधिकारी

गंगापुरसिटी . साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई कार्यक्रम सोमवार को उपखंड कार्यालय में एसडीएम विजेन्द्र मीणा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें शहर में चल रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। मुख्य रूप से शहर में चल रही पेयजल किल्लत को लेकर एसडीएम ने दिशा निर्देश दिए। साथ ही बैठक से बिना बताए अनुपस्थित रहने पर विकास अधिकारी गंगापुरसिटी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में सहायक अभियंता जलदाय विभाग ने बताया कि शहर में 65 टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जा रही है। इस पर एसडीएम ने सप्लाई होने वाले स्थान पर दो लोगों के हस्ताक्षर कराने, राइजिंग पाइप लाइन में किसी भी सूरत में अवैध कनेक्शन नहीं होने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि शहर में पेयजल किल्लत को लेकर आए दिन जाम की स्थिति बन रही है।
शिकायत पर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचें और फोन उठाकर संतुष्टिपूर्वक जवाब दें। उन्होंने अमृत जल परियोजना के तहत खोदी गई सडक़ों की मरम्मत नहीं कराने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद को शहर में दोनों पारियों में सफाई कराने, एलएंडटी की ओर से खोदी गई सडक़ों की मरम्मत कराने, अवैध निर्माणों की जांच कराने, उदेई मोड़ तिराहे से डिबस्या की ओर से जाने वाले बाईपास पर कचरे की ट्रॉलियां नहीं डालने, पट्टों पर निमयानुसार कार्रवाई करने, शौचालय भुगतान करने, रोडलाइट सत्यापन की रिपोर्ट भेजने एवं ऊंचे-नीचे बनाए गए मैन हॉल को सही कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने नजूल संपत्तियों पर अतिक्रमण नहीं होने देने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए। बैठक में एसीबीईओ सोनी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेती के लिए स्वीकृत बोरिंग के संबंध में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पिछले डेढ़ माह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर ग्राम विकस अधिकारी बाढ़ कला से रिपोर्ट चाही गई। एसडीएम ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी के बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो