scriptसुगम सफर में गड्ढों का रोड़ा | sugam saphar mein gaddhon ka roda | Patrika News
सवाई माधोपुर

सुगम सफर में गड्ढों का रोड़ा

गंगापुरसिटी . गंगापुरसिटी-नादौती मार्ग पर सुगम सफर ‘सपना’ सरीखा हो गया है। मार्ग बेहद जर्जर हाल होने से यातायात बाधित हो रहा है। सडक़ पूरी तरह से गढ्ढों में तब्दील होने से आए दिन वाहनों में टूट-फूट और दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदारी इसकी ओर नहीं झांक रहे। इस सडक़ निर्माण के लिए १४ करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत होने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। विभागीय उदासीनता के चलते मार्ग से जुड़े करौली व सवाईमाधोपुर जिले के दर्जनों गांवों के लोगों में रोष व्याप्त है।

सवाई माधोपुरMar 19, 2019 / 10:48 am

Rajeev

gangapurcity news

सुगम सफर में गड्ढों का रोड़ा

– वाहनों में आए दिन टूट-फूट के साथ रहता है दुर्घटना का अंदेशा
गंगापुरसिटी . गंगापुरसिटी-नादौती मार्ग पर सुगम सफर ‘सपना’ सरीखा हो गया है। मार्ग बेहद जर्जर हाल होने से यातायात बाधित हो रहा है। सडक़ पूरी तरह से गढ्ढों में तब्दील होने से आए दिन वाहनों में टूट-फूट और दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदारी इसकी ओर नहीं झांक रहे। इस सडक़ निर्माण के लिए १४ करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत होने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। विभागीय उदासीनता के चलते मार्ग से जुड़े करौली व सवाईमाधोपुर जिले के दर्जनों गांवों के लोगों में रोष व्याप्त है।

गंगापुरसिटी-नादौती मार्ग पर ० से १२ किलोमीटर तक पिछले वर्ष सरकार ने गुणवत्तापूर्ण सडक़ निर्माण के तहत पुरानी काली मिट्टी को निकालकर निर्धारित गहराई तक बालू मिट्टी का भराव, नेशनल हाईवे शिड्यूल पर वर्तमान साढ़े पांच मीटर से ७ मीटर चौड़ाई करण एवं डामरीकरण कार्य के लिये १४ करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन विभाग की ओर से स्वीकृति के बाद भी अब तक भी सडक़ निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। वर्तमान में यह मार्ग जर्जर होकर पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है। स्थिति यह है कि कई किलोमीटर तक तो सडक़ का नामोनिशान नजर नहीं आता। सडक़ में बने गहरे गड्ढों की वजह से मार्ग पर संचालित वाहनों के पट्टे-कमानी आदि टूटने व यांत्रिकी खराबी आने से सदैव दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। सडक़ के जर्जर होने के कारण वाहन चालक इस मार्ग पर आने से कतराने लगे हैं।

वाहनों का संचालन हो रहा बंद


मार्ग पर संचालित निजी यात्री बस के चालक खालिद खान, नाथू सिंह एवं गिर्राज सैन आदि के अलावा रोडवेज के चालकों ने बताया कि वाहनों में आए दिन हो रहे नुकसान की वजह से वाहनों का संचालन बेहद घाटे का सैदा साबित हो रहा है। रोडवेज के दौसा आगार, अलवर एवं धौलपुर आदि आगारों ने मार्ग पर संचालित ७५ फीसदी वाहनों का संचालन बंद कर दिया है। इस वजह से वर्तमान में क्षेत्र की जनता को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

किसानों की भी झलकी पीड़ा


नादौती क्षेत्र के किसान भंवर सिंह पिचानौत, किसान यूनियन के रमेश सिंह एडवोकेट, सरपंच संघ के तहसील अध्यक्ष हंसराज गुर्जर एवं किसान नेता केदार ङ्क्षसह शहर आदि ने बताया कि नादौती तहसील की अधिकांश उपज को किसान गंगापुरसिटी कृषि उपज मण्डी में बचेने के लिए लेकर जाते हैं। इस बार नादौती मांढ क्षेत्र में सरसों की बंपर पैदावार है, लेकिन क्षतिग्रस्त सडक़ की वजह से किसानों को अपनी उपज को गंगापुरसिटी मण्डी में पहुंचाना बेहद चुनौती पूर्ण कार्य हो गया है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के किसानों ने उप मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री सचिन पायलट को ज्ञापन भेज कर अविलंब उक्त जर्जर हाल सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कर आमजन को आवागमन की दिशा में राहत पहुंचाने की गुहार की है।

इनका कहना है


विभाग इस सडक़ निर्माण को लेकर गंभीर है तथा लंबित दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण होते ही सडक़ निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
– रामहरी मीना, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग गंगापुरसिटी

Home / Sawai Madhopur / सुगम सफर में गड्ढों का रोड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो