scriptAmazon to launch first Kuiper internet satellites in 2024 | Amazon का बड़ा प्लान, अगले साल तक लॉन्च करेगा इंटरनेट सैटेलाइट्स | Patrika News

Amazon का बड़ा प्लान, अगले साल तक लॉन्च करेगा इंटरनेट सैटेलाइट्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 04:31:35 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Amazon's Project Kuiper: अमेज़ॉन जल्द ही अपना दायरा बढ़ाने वाला है। एक समय सिर्फ ई-कॉमर्स तक ही सीमित अमेज़ॉन अगले साल एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। उस कदम के लिए अमेज़ॉन जोरो-शोरो से तैयारी कर रहा है और अगले साल कंपनी का नया प्रोजेक्ट लॉन्च होने वाला है। क्या है अमेज़ॉन का नया प्रोजेक्ट? आइए जानते हैं।

amazon_kuiper_internet_satellite.jpg
Amazon Kuiper Internet Satellite

अमेज़ॉन....यह नाम सुनते ही मन में जो बात सबसे पहले आती है वो है शॉपिंग। अमेज़ॉन (Amazon) दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है और दुनियाभर में फैला हुआ है। दुनियाभर में शॉपिंग के लिए अमेज़ॉन का इस्तेमाल किया जाता है। पर अमेज़ॉन का दायरा ई-कॉमर्स तक ही सीमित नहीं है। अमेज़ॉन की तरफ से लोगों को वीडियो स्ट्रीमिंग ओटीटी सर्विस अमेज़ॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), म्यूज़िक सर्विस अमेज़ॉन म्यूज़िक (Amazon Music), वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा (Alexa) और दूसरी कुछ सर्विसेज़ भी दी जाती हैं। पर जल्द ही अमेज़ॉन अपना दायरा और बढ़ाने वाला है। अगले साल कंपनी अपने नए और एक बड़े प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है और उस पर तेज़ी से काम भी कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.