नई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 02:26:53 pm
Tanay Mishra
Donald Trump's Presidential Campaign: पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगले साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। हाल ही में ट्रम्प ने अपने अभियान में वर्ल्ड वॉर 3, रूस-यूक्रेन युद्ध और दूसरे कई बड़े मुद्दों पर संबोधित किया।
अमरीका (United States of America) में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली हैं। इन्हीं उम्मीदवारों में एक पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) भी शामिल हैं। कई विवादों के कारण चर्चित रह चुके ट्र्रम्प पहले ही 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं। इसके साथ ही ट्रम्प ने अपना अभियान भी शुरू कर दिया है और चुनाव की तैयारियॉँ भी शुरू कर दी हैं। हाल ही में अमरीका के आयोवा (Iowa) में उनके अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर संबोधन पेश किया।