scriptआइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल | iPhone will include better video calls, paid privacy control and more | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल

आईओएस 15 के नए फीचर में पेड प्राइवेट कंट्रोल और वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा भी शामिल

जयपुरJun 14, 2021 / 04:26 pm

Mohmad Imran

आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल

आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल

ऐपल ने अपने वर्ल्डवाइड डवलपर्स कॉॅन्फ्रेंस में बहुत से नए अपडेट्स का वादा किया है। कुछ सेवाएं जहां पहले से बेहतर होंगी वहीं, नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास अपडेट्स के बारे में ।
आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल
एपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में सोमवार को आईफोन और एप्पल वॉलेट के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा की गई। वार्षिक आयोजन अगले कुछ महीनों में आईफोन के उत्पादों के लिए एक सार्वजनिक टू-डू सूची की तरह है। ऑपरेटिंग सिस्टम इस गिरावट में सभी के लिए उपलब्ध होंगे और जुलाई में उन लोगों के लिए सार्वजनिक बीटा के रूप में उपलब्ध होंगे जो अपने दोस्तों के सामने नई सुविधाओं का परीक्षण करना पसंद करते हैं।
आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल
हाइलाइट्स में, अगले आईफोन अपडेटए आईओएस 15 में वीडियो-कॉल ऐप फेसटाइम के लिए ज़ूम जैसी क्षमताएं शामिल होंगी, जिसमें iOS 15 में ऐपल के वीडियो कॉल ऐप फेस टाइम के लिए इनबिल्ट जूम जैसी सुविधाएं होंगी। इससे स्क्रीन शेयरिंग और ऐपल डिवाइस का उपयोग नहीं करने वाले लोगों को कॉल करने की सुविधा भी शामिल होगी। इतना ही नहीं, अपडेट्स में नए प्राइवेसी कंट्रोल भी शामिल होंगे। जिसमें वीपीएन के समान आपकी वेब सर्फिंग को छिपाने के लिए एक अतिरिक्त फीचर भी शामिल होगा।
आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल

वर्चुअल डॉक्यूमेंट्स
इस अपडेट के बाद आइफोन और ऐपल वॉच सरकारी आईडी (कंपनी से संबद्ध राज्यों में) भी सुरक्षित रख सकेंगे। यानी आइफोन वॉलेट ऐप आधिकारिक सरकारी आईडी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस को स्कैन और स्टोर कर सकेगा। आईडी को एन्क्रिप्ट कर उसी डिजिटल हार्डवेयर फॉर्म में सुरक्षित रखा जाएगा जिसका उपयोग ऐपल पे करता है। हालांकि,यह सुविधा शुरुआती दोर में सिर्फ अमरीका में ही उपलब्ध होगी। अगर अन्य देश कंपनी के साथ सहयोग करते हैं तो भारत में भी ऐपल के अन्य फीचर अपडेट्स की तरह उपलब्ध हो सकता है।

आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल

संबंधियों को हैल्थ का रिमाइंडर भी
आइओएस 15 में भी बुजुर्गों को ध्यान में रखकर हैल्थ फीचर जोड़े हैं। जैसे नवीनतम विकल्प ऐपल वॉच को रिमोट उपकरण में बदल देता है जिसके जरिए बुजुर्गों की सेहत, बच्चों और स्वास्थ्य जोखिम वाले रिश्तेदारों की दूर से भी निगरानी की जा सकेगी। इतना ही नहीं, ऐपल वॉच और आइफोन द्वारा एकत्र की गई सेहत से जुड़ी पल-पल की अपडेट फैमिली डॉक्टर, करीबी रिश्तेदारों को रियल-टाइम में मिल सकेगी।

आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल
इतना ही नहीं, इसका ‘फॉल डिटेक्शन फीचर’ ऐपल वॉच के सेंसर का उपयोग कर यह भी बताएगा कि यूजर गिर गया है और उसे तुरंत मदद की जरुरत है। कंपनी मोबिलिटी सेंसर की क्षमता को बढ़ाएगी जिससे यह हमारे चलने की गति को ट्रैक कर सकेगा।
आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल

वॉलेट ऐप में यह भी
बीते साल ऐपल ने डिजिटल कार कीज प्रस्तुत की थीं। इस साल, कंपनी अपने ऐपल वॉलेट ऐप की मदद से घर, कार्यालय या होटल के कमरे को भी अनलॉक करने के लिए वॉलेट ऐप को अपेडेट कर रहा है। हालांकि, यह फीचर केवल चुनिंदा स्मार्ट लॉक के साथ ही काम करेगा। इसकी शुरुआत लगभग 1000 हयात होटलों के कमरों की डिजिटल चाबी के रूप में हो रही है।

Home / Science & Technology / आइफोन में जल्द जुड़ेगा ज़ूम जैसा फीचर, बिना आईफोन वालों से भी हो सकेगी वीडियो कॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो