scriptLancet Study Reveals 46 Percent Of Children Falling Victim To Long Covid | लॉन्ग कोविड के शिकार हो रहे 46 फीसदी बच्चे, संक्रमण के बाद भी लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ रहा वायरस | Patrika News

लॉन्ग कोविड के शिकार हो रहे 46 फीसदी बच्चे, संक्रमण के बाद भी लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ रहा वायरस

locationनई दिल्लीPublished: Jun 23, 2022 02:55:51 pm

देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कई राज्यों में स्थिति एक बार बिगड़ने लगी है। इस बीच एक और बड़ी खबर ने चिंता और बढ़ा दी है। एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि 46 फीसदी बच्चे लॉन्ग कोविड के शिकार हो रहे हैं।

Lancet Study Reveals 46 Percent Of Children Falling Victim To Long Covid
Lancet Study Reveals 46 Percent Of Children Falling Victim To Long Covid
देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। रोजाना कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। कुछ राज्यों में एक बार फिर हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर ने हलचल बढ़ा दी है। दरअसल एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि 46 फीसदी बच्चे लॉन्ग कोविड के शिकार हो रहे हैं। यानी लंबे समय तक कोरोना संक्रमण बच्चों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। दरअसल ये स्टडी साइंस जर्नल लैंसेट ने की है। इस शोध के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने के बाद भी 46 फीसदी बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण दिख रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.