31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime news : खेत के कुएं में डूबकर भाई-बहन व पिता की मौत

धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम धपारा स्थित खेत के कुएं में मंगलवार को डूबकर भाई-बहन व पिता की मौत हो गई। तीनों के शव को पुलिस ने कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धूमा पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
crime news : खेत के कुएं में डूबकर भाई-बहन व पिता की मौत

crime news : खेत के कुएं में डूबकर भाई-बहन व पिता की मौत

सिवनी. धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम धपारा स्थित खेत के कुएं में मंगलवार को डूबकर भाई-बहन व पिता की मौत हो गई। तीनों के शव को पुलिस ने कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धूमा पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।


पुलिस का कहना है कि ग्राम मोहगांव संतनगर निवासी सुभाष पिता गंगाराम साहू (50), पुत्र अर्पित (13) व पुत्री अर्पिता (11) खेत की सिंचाई करने ग्राम धपारा स्थित खेत पर गए थे। शाम को करीब पांच बजे पुत्र अर्पित कुएं पर पानी के लिए गया। उसका पैर फिसलकर गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में अर्पिता गिर गई। पिता सुभाष भी दोनों को बचाने के प्रयास में कुएं में गिरकर डूब गए। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। इस घटना के बाद से गांव में सियापा पसर गया है।

वर्जन - एक
सिवनी जिले के धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम धपारा स्थित कुएं में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में पूरी सरकार शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है। इस हृदयविदारक दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी।
- शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश

वर्जन - दो
सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थानांतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर तीन लोगों की मृत्यु का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
- कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश

वर्जन - तीन
जिले के धूमा क्षेत्र के धपारा गांव में कुएं में डूबकर एक ही परिवार के तीन लोगों के काल कवलित होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें व शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
- वैभव पंवार, प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो

वर्जन - चार
धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम धपारा में खेत के कुएं में डूबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दु:खद मृत्यु की खबर प्राप्त हुई है। ईश्वर परिवारजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
- आनंद पंजवानी, जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस सिवनी

वर्जन - पांच
धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव के धपारा में खेत के कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों के दु:खद मृत्यु के समाचार से मन आहत है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं तथा परिजनों को इस दु:ख सहने करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
- फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार

Story Loader