scriptलखनादौन व घंसौर पुलिस की टीम ने धूमा थाना क्षेत्र में जुआफड़ पर मारा छापा, 17 गिरफ्तार | Lakhnadaun and Ghansor police team raided gambling in Dhuma police sta | Patrika News
सिवनी

लखनादौन व घंसौर पुलिस की टीम ने धूमा थाना क्षेत्र में जुआफड़ पर मारा छापा, 17 गिरफ्तार

जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, नरसिंहपुर व सिवनी जिले के हैं आरोपी

सिवनीSep 16, 2021 / 10:43 am

akhilesh thakur

लखनादौन व घंसौर पुलिस की टीम ने धूमा थाना क्षेत्र में जुआफड़ पर मारा छापा, 17 गिरफ्तार

लखनादौन व घंसौर पुलिस की टीम ने धूमा थाना क्षेत्र में जुआफड़ पर मारा छापा, 17 गिरफ्तार

सिवनी. लखनादौन व घंसौर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार की रात धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया के पास जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। संयुक्त टीम ने मौके से 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को नकद 2.25 लाख रुपएख् पांच कार, एक मोटरसाइकिल एवं 23 मोबाइल मिले। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस की माने तो एसपी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्रवाई के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में जुआ फड़ चल रहा हैै। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन केके अवस्थी द्वारा थाना प्रभारी घ्ंासौर एवं थाना प्रभारी लखनादौन को एक संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई कर आदेश दिए।
टीम ने मौके पर नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव हरदोली निवासी प्रदीप पिता चिन्नूलाल पटेल, मगरदा स्टेशन चंद्रभान विता नवाब सिंह व जाहिद पिता सैय्यद हुसैन। जबलपुर जिले के एकता चौक निवासी अनुराग पिता शिवम पटेल, तिलवारा निवासी रानू पिता सुशील राय, गौतमी मढिय़ा संजीवनी नगर वैभव पिता विनोद कुमार तिवारी, शारदा चौक गढ़ा ऋषि पिता रमेश साहू, राजा पिता सुखलाल वर्मन व शेखेलाल पिता देवलाल साहू। डिंडोरी जिले के शाहपुर निवासी श्रीराम पिता शीतल साहू, शहपुरा निवासी इशाक पिता समद मंसूरी, यशवंत पिता एनएस सिंह व अनिल पिता बनवारीलाल गुप्ता। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कछार निवासी अजीत पिता रतनचंद। धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया निवासी मोहन पिता नेतराम अहके व ग्राम बूढ़वानी निवासी श्यामलाल पिता महलू मरावी हैं।

धूमा पुलिस की संलिप्तता के आरोप को मिल रहा बल
धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में चल रहे जुआ फड़ पर घंसौर व लखनादौन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद धूमा पुलिस की कार्यशैली कटघरे में खड़ी हो गई है। उक्त जुआ फड़ के संचालन में धूमा पुलिस पर संलिप्तता के आरोप लगने लगे हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन सिवनी के अलावा चार जिलों के जुआरियों को उक्त फड़ से पकड़े जाने के बाद इस बात को बल मिल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फड़ संचालक द्वारा पुलिस से सुरक्षा का पूरा सहयोग दिए जाने के आश्वासन के बाद ही बाहर के जिले के जुआरी सिवनी में आए थे। पकड़े गए जुआरियों के पास से मिले कार उनकी संपन्नता की ओर इशारा कर रहे हैं। इनमें कई बड़े कारोबारी और राजनीतिक पार्टी से जुड़े बताए जा रहे हैं।

Hindi News/ Seoni / लखनादौन व घंसौर पुलिस की टीम ने धूमा थाना क्षेत्र में जुआफड़ पर मारा छापा, 17 गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो