31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों की समस्या लेकर सांसद से मिले चेम्बर के सदस्य

सांसद से हरसंभव सहयोग का मिला आश्वासन

2 min read
Google source verification
Member of Chamber from MP taking the problem of traders

सिवनी. सिवनी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्ड्रस्टीज ने जिले के व्यवसायियों की ओर से सांसद बोध सिंह भगत को एक ज्ञापन सौप कर उनका ध्यान प्रमुख बिन्दुओं पर आकर्षित करते हुए आग्रह किया है कि वे शीघ्र एवं सकारात्मक पहल कर बदहाली की ओर बढ रही जिले की व्यवसायिक गतिविधियों को सम्भालने में अपना योगदान देंगे।
ज्ञापन में कहा गया कि देश में सडक़ों, रेल सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार तीव्र गति से हो रहा है। इन स्थितियों में सभी पैमानों में, सिवनी जिले का पिछड जाना चिंताजनक है। इसकी वजह से जिले का व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया है। व्यापारी परेशान है और विशेष कर छोटा व्यापारी जिले के पलायन की ओर विवश है।
ज्ञापन में चेम्बर के उपाध्यक्ष उधवदास आसवानी, सचिव संजय मालू की अगुवाई में चेम्बर के वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों जिनमें सुदर्शन बाझल, सुनील नाहर, अनिल नाहटा, सुनील मालू, संजय लोढा, प्रकाश टेंभरे एवं राहुल मोदी इत्यादि भी उपस्थित रहे।
इस दौरान चेम्बर प्रतिनिधि मंडल से विस्तृत चर्चा करते हुए सांसद बोध सिंह भगत ने फोर लाईन के संबंध में बताया कि इसके निर्माण कार्य की सारी बाधाऐं दूर हो गई है एवं जनवरी से इसका कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा तथा संभवत: केन्दीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कार्य प्रारंभ होने के अवसर पर जिले में आएंगे। इसी चर्चा के दौरान सिवनी से खवासा तक बेहद खराब मार्ग के जोर्णोद्धार के संबंध में तत्काल एनएचएआई के अधिकारी से इसे शीघ्र सुधारने के लिए चर्चा की। एनएचएआई अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि आगामी तीन-चार दिनों में गड्ढों को भरने का कार्य शुरू हो जाएगा ।
सांसद भगत ने रेलवे मार्ग के रूके निर्माण कार्य को शीघ्र किए जाने के संबंध में बताया कि पूर्व में जो टेण्डर हुए थे उनमें जीएसटी को लेकर कुछ बदलाव हुए थे जिसके कार्य यह कार्य बाधित हुआ था किन्तु इन समस्यों का निराकरण कर लिया गया है एवं कार्य भी शीघ्र प्रांरभ हो रहा है। सांसद से व्यापरियों ने माल वाहक वाहनों की नगर में दिनभर रहने वाली नो एंट्री को लेकर व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया जिस पर सांसद भगत द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा की गई है।
बुधवारी से हटाया, शुक्रवारी में भी हो कार्रवाई
सिवनी शहर के बुधवारी बाजार के अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित करने पर नागरिकों व दुकानदारों के द्वारा पुलिस व प्रशासन की प्रशंसा की जा रही है। इसके साथ ही अपेक्षा व्यक्त की है कि शहर के नेहरू रोड़, शुक्रवारी में भी ऐसी ही व्यवस्था बनाई जाए।
इस सम्बंध में प्रशासन को पत्र लिखकर नागरिक प्रकाश नामदेव व अन्य ने कहा कि बाजार में आने वालों के वाहनों की पार्किंग के लिए हिन्दी मेन बोर्ड स्कूल के सामने से हटाकर सडक़ के दोनों ओर व्यवस्थता की जानी चाहिए। सब्जी मंडी के अंदर बहुत सारी दुकानें खाली पड़ी रहती हैं और लोग मंडी के बाहर अतिक्रमण कर दुकानें लगाते हैं। जिससे खरीददारों को पार्किग में दिक्कत होती है और मेनरोड में यातायात अवरुद्ध होता है। दरअसल सब्जी मंडी को फ्रुट मार्केट बनाकर, सब्जी मंडी को थोक मंडी में स्थान्तरित कर दिया जाए और थोक मंडी नगर से बाहर आवंटित स्थान पर भेजी जाए। इसी तरह शुक्रवारी में जयस्तंभ के पास कुछ स्थानीय लोगों ने सडक़ पर पार्किग बना रखी है। रोजाना ही यहां सडक़ पर कार पार्क कर देते हैं, ऐसे में यातायात वाधित होता है। जबकि सामने पुलिस चौकी है। सडक़ पर की जा रही पार्किंग पर रोक लगाए जाने की अपेक्षा व्यक्त की गई है।

Story Loader