scriptजासूसी की आशंका पर दो युवकों को पकड़ा | Two youths caught on suspicion of espionage | Patrika News
सिवनी

जासूसी की आशंका पर दो युवकों को पकड़ा

इंटेलीजेंस एजेंसी की कार्रवाई, एक पाक विस्थापित, इंटरनेट के जरिए सूचनाएं आदान प्रदान करने का संदेह

सिवनीJun 02, 2017 / 09:18 am

moolaram barme

barmer

barmer

इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान में सूचनाओं के आदान-प्रदान के शक में गुप्तचर एजेन्सी ने गुरुवार को बाड़मेर जिले के दो युवकों को पकड़ा, जिनसे जयपुर में पूछताछ की जा रही है।

 हालांकि पूरा खुलासा पूछताछ के बाद ही हो सकेगा। एक युवक सीमावर्ती चौहटन क्षेत्र के तालसर गांव व दूसरा बाड़मेर शहर निवासी पाक विस्थापित है।
गुप्तचर एजेंसी की टीम ने पहले तालसर निवासी दीनेखां पुत्र रहीमनखां को पूछताछ के लिए पकड़ा। दीनाखां गांव में किराणे की दुकान चलाता है। 

बताया जाता है कि दो बार पाकिस्तान जाकर आया है। अक्सर उसकी पाकिस्तान बात होती रहती है। बाद में बाड़मेर शहर में ही रहने वाले धर्मेन्द्र चारण को पूछताछ के लिए पकड़ा। 
पाक विस्थापित धर्मेंन्द्र पर भी संदेह है कि इंटरनेट के जरिए वह पाकिस्तान में सूचनाओं का आदान प्रदान करने में संलिप्त है।

सतरामदास से जुड़े तार- माना जा रहा है कि बीते दिनों चौहटन में सतरामदास को जासूसी गतिविधियों के शक में पकड़ा था। 
उससे लम्बी पूछताछ के बाद अब पुन: चौहटन क्षेत्र में कार्रवाई हुई है। एेसे में जाहिर है कि इनके तार भी सतरामदास से जुड़े हो।

बॉर्डर पर इंटरनेट और मोबाइल से बढ़ रहा नेटवर्क- बॉर्डर पर इंटनरेट और मोबाइल के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां और आईएसआई अपना नेटवर्क बढ़ाने में लगी है।
 थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान यात्रा करने वाले यात्रियों को भी फंासा जा रहा है।

कार्रवाई हुई है-

जयपुर की इंटेलीजेंसी एजेंसी ने कार्रवाई की है। दो युवकों को जयपुर ले गए है। यहां कोई जानकारी हमारे पास नहीं है।
– खेताराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी

Home / Seoni / जासूसी की आशंका पर दो युवकों को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो