
branded wine par bhi chali bulldozer
सिवनी. आबकारी विभाग ने बुधवार को १ करोड़ १५ लाख ३० हजार रूपए बाजार मूल्य की ब्रांडेड कम्पनी की अंग्रेजी शराब और बीयर को नष्ट कर दिया। पूरी कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम और आबकारी विभाग का अमला मौजूद रहा।
जिला मुख्यालय से मंडला रोड पर स्थित आबकारी विभाग के शराब गोदाम में सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिले के लिए अंग्रेजी शराब एवं बीयर का भण्डारण होता है। आबकारी नीति अनुसार कम्पनी द्वारा यहां रखे जाने वाले शराब, बीयर के स्टॉक का उठाव ठेकेदार द्वारा ६ महीने में करना होता है। लेकिन विगत ६ माह से यहां स्टॉक में रखी करीब ४ हजार पेटी शराब और बीयर का उठाव न होने पर विभागीय नियम अनुसार कार्रवाई की गई। ब्रांडेड कंपनियों की बीयर को आबकारी विभाग ने गड्ढे में बहा कर नष्ट दिया। जबकि शराब की बोतलों पर जेसीबी मशीन चला दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि यह कार्रवाई विभागीय आयुक्त ग्वालियर के निर्देश पर की गई है। इस कार्रवाई में (४ हजार पेटी) ३४ हजार ७१५ लीटर शराब व बीयर का उठाव नहीं किया गया था। आबकारी विभाग के नियम अनुसार ६ महीने की समय अवधि के बाद आबकारी विभाग गोदाम में रखे स्टॉक को एक्सपायरी डेट का घोषित कर मानव जीवन के लिए खतरा समझते हुए नष्ट कर सकता है।
इसके लिए पूर्व में सम्बंधित कंपनियों को नोटिस जारी करते हुए शीघ्र उठाव के लिए सूचित भी किया गया था, लेकिन कंपनियों ने इसको उठाव करने से इंकार कर दिया। आबकारी नियम अनुसार सम्बंधित कंपनियों को दी गई समय अवधि बीतने के बाद कार्रवाई के लिए कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड के निर्देशन में कार्रवाई के लिए समिति गठित की गई।
समिति के अध्यक्ष जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी, नायब तहसीलदार दिलीप हनवत, सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, विजय कुमार सेन, हसनलाल गोहिया, प्रमोद धुर्वे सहित अन्य की मौजूदगी में पेटियों में रखी बीयर की बोतलों को खोलकर वेयर हाउस मैदान में ही खोदे गए गड्ढे में बहाकर नष्ट कर दिया गया। तो वहीं जिन कंपनियों ने खाली बोतलों की डिमांड की थी, उनसे लेबर चार्ज लेकर गहरे गड्ढे में बोतलों से शराब खाली करवाकर बोतलें कंपनी के सुपुर्द की जा रही हैं। वहीं गड्ढे में मिट्टी, पत्थर डालकर बंद कर दिया गया। जबकि सैकड़ों पेटी ब्रांडेड शराब की बोतलों पर जेसीबी मशीन चलाकर बहा दिया गया।
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई -
आबकारी विभाग द्वारा बीते डेढ़ साल में तीसरी बार शराब और बीयर का नष्टीकरण बड़े स्तर पर किया गया है। इससे पहले सितम्बर-अक्टूबर २०१६ में करीब ७० लाख रुपए की बीयर और शराब नष्ट की गई थी। इसके बाद २१ नवम्बर २०१६ को ३२ लाख रूपए बाजार मूल्य की बीयर और शराब गड्ढे और जेसीबी से कुचलकर बहा दी गई थी। अब तीसरी व सबसे बड़ी कार्रवाई में १.१५ करोड़ का नष्टीकरण किया गया है।
इनका कहना है-
एक करोड़ १५ लाख रुपए बाजार मूल्य की बीयर और स्प्रिट नष्ट की गई है। विभागीय नियम अनुसार तय समय में कार्रवाई हुई है। यह सम्बंधित कंपनी की आर्थिक क्षति है।
राकेश कुर्मी, जिला आबकारी अधिकारी सिवनी।
n61y
Published on:
23 Nov 2017 12:37 pm

बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
