31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने दिए निर्देश, पढि़ए पूरी खबर

प्रेशर हॉर्न को भी चेक कर निकालने की बात कही गई है।

2 min read
Google source verification
The SP gave instructions

सिवनी. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन प्राइवेट बस स्टेण्ड लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा यातायात प्रभारी को बसों में स्पीड गवर्नर चेक करने का निर्देश दिया गया साथ ही बसो में लगे प्रेशर हॉर्न को भी चेक कर निकालने की बात कही गई है।
बस चालकों द्वारा जगह-जगह सवारी भरने से जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात विभाग की निष्क्रीयता के कारण सड़क यातायात बे पटरी हो गया है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शिविर में वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई। इसमें दर्जनों वाहन चालकों की आंखो की जांच कराई गई। इसमें बस चालक, टैक्सी चालक, दो पहिया वाहन चालकों और अन्य वाहन चालको के नेत्र की जांच कराई गई। पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में बताया गया। हाइवे में हेलमेट पहनकर ही दो पहिया वाहन चलाने की बात कही गई। गुरुवार को यातयात पुलिस द्वारा यलो कार्ड वाहन चालकों को वितरित किए जाएंगे।फूल देकर बताए यातायात के नियम
फोटो संख्या-१९/२०-दो पहिया वाहन चालकों को फूल देती पुलिस।
लखनादौन. सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुवाती दिन में लखनादौन पुलिस ने बस स्टॉप चौराहे पर ट्रैफिक नियमों की समझाईस दी। साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब के फूल भेंट किए। कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी गई। नगरवासियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की, लखनादौन थाना प्रभारी नवीन जैन के साथ एसआई डीएस दुबे, कैलास पूरी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र बाबरिया, आरक्षक रवि धुर्वे, सैनिक संतु बेन सहित नगर के गणमान्य नागरिक गणेश तिवारी, संजय सराफ भी इस पहल में शामिल हुए।

बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल
सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र छिंदवाड़ा चौक में अंबेडकर वार्ड मंगलीपेठ निवासी रज्जु प्रजापति (६०) ठिलिया लेकर लकड़ी लेने के लिए छिंदवाड़ा चौक होते हुए गंज की तरफ रवाना हुआ था। छिंदवाड़ा चौक में पीछे से आई बाइक ने रज्जु को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में गंभीर वृद्ध को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नागपुर रेफर किया गया है।


दुर्घटना में दो युवक घायल
सिवनी. छपारा थाना क्षेत्र के गांव खैरी निवासी राजू डहेरिया (३०) अपने साथी सोनू के साथ बाइक में सवार होकर जा रहा था। रास्ते में जेसीबी वाहन और बाइक की भिड़ंत हो जाने पर दोनों सवार घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

बाइक से गिरकर दम्पति घायल
सिवनी. कुरई थाना क्षेत्र स्थित एनएच-7 मार्ग थाना बरघाट के गांव आष्टा निवासी राकेश (२७) पत्नी सविता के साथ बाइक में सवार होकर नागपुर से कुरई एनएच-7 मार्ग होता हुआ गांव आष्टा लौट रहा था। कुरई स्थित मार्ग में बने गड्ढे की वजह से तेज रफ्तार बाइक उचट गई और दोनों गिरकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

डंपर और बाइक की भिड़ंत
सिवनी. धूमा थाना क्षेत्र के गांव सनाईडोंगरी में बाइक और डंपर की भिड़ंत हो जाने पर बाइक सवार सनाईडोंगरी निवासी रामलाल घायल हो गया। इसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। धूमा पुलिस ने डंपर जब्त कर ड्राइवर के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

वाहन भिड़ंत में दो घायल
सिवनी. कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया और कामता के बीच बुधवार की रात ट्रैक्टर और मिक्चर मशीन की भिड़ंत हो गई। इसमें सामने से आ रहे बाइक सवार भी टक्करा गए। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो घायलों को १०८ की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

Story Loader