scriptआज दूल्हा बनेंगे भोलेनाथ, निकलेगी बारात, भूत-पिशाच बनेंगे बाराती | Today, the groom will become Bholenath, the procession will come out, | Patrika News
सिवनी

आज दूल्हा बनेंगे भोलेनाथ, निकलेगी बारात, भूत-पिशाच बनेंगे बाराती

शिव-पार्वती विवाह में पहुंचेगे देवी-देवता, भूत-प्रेत

सिवनीFeb 21, 2020 / 12:34 pm

sunil vanderwar

seoni

श्रीगंगानगर में पदमपुर मार्ग स्थित भूतनाथ मंदिर से महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य मार्गों से निकली भोले की बारात में सचेतन झांकी। पत्रिका

सिवनी. देवो के देव महादेव की बारात महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को नगर स्थित सिद्धपीठ मठ मंदिर से बाजे-गाजे, ढोल-ढमाकों के साथ निकलेगी। बारात में शिव भक्त के साथ भूत-प्रेत, पिशाच, दानव के वेषभूषा की सजीव झांकी के साथ नाना प्रकार की आवाज, दहाड़, किलकारी, चीख-पूकार करते बाराती निकलेंगेे तो वहीं सभी भगवान स्वरूप इस बारात में शामिल होंगे। हर वर्ष इस अद्भुत बारात को देखने जनसैलाव उमड़ता है। शिव की बारात जिस गली, मोहल्ले, चौराहे से निकली भूतनाथ की बारात देखने बरबस लोगों के कदम ठिठक जाते हैं।
महाकाल समिति के अनुसार बारात सिद्धपीठ मठ मंदिर से शाम पांच बजे नगर भ्रमण करते ढीमरी मोहल्ला पहुंचेगी वहां पर स्वागत किया जाएगा। उसके बाद बुधवारी होते हुए दुर्गा चौक में बारात का पुष्प और प्रसाद के साथ स्वागत होगा। बारात में बनी झाकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रहती हैं। बारात में भूत-प्रेत, देवी-देवता लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनते हैं। बाराती डीजे की धुन में नाचते लोग भोले के जयकारे लगाते हैें। तरह-तरह की झांकियां बारात में बनाई जाती हैं।
शंकर मढिय़ा में बारात का फूलों से स्वागत किया जाएगा। महावीर मढिय़ा में भी व्यापारियों द्वारा बारात का स्वागत होगा। बारात छिंदवाड़ा चौक पहुंचकर प्रतीकात्मक विवाह व बारात में सभी देवी-देवता, भूत-प्रेत शामिल होंगे। Ÿ
महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में लोगों ने भगवान शिव को मनाने के लिए जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया। महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बोरदई पहाड़ी स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भी मेला भरा जहां बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे।

Home / Seoni / आज दूल्हा बनेंगे भोलेनाथ, निकलेगी बारात, भूत-पिशाच बनेंगे बाराती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो