scriptपर्व में जुआ खेलना पड़ गया महंगा, जुआ खेलते 128 लोग पकड़ाए | 128 people caught gambling | Patrika News
शाहडोल

पर्व में जुआ खेलना पड़ गया महंगा, जुआ खेलते 128 लोग पकड़ाए

पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

शाहडोलNov 16, 2020 / 09:12 pm

amaresh singh

128 people caught gambling

पर्व में जुआ खेलना पड़ा गया महंगा, जुआ खेलते 128 लोग पकड़ाए

शहडोल। दीपावली पर्व पर जुआ खेलने को लेकर पुलिस इस बार बेहद सजग रही। जिले में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर दीपावली और परीवा में जुआ खेल रहे 128 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंदूरी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर रोहित कोरी निवासी सिंदूरी, रोहित बर्मन निवासी इतवारी मोहल्ला, महेन्द्र केवट निवासी कल्याणपुर और अनिल पटेल निवासी पुरानी बसती को पकड़ लिया। दूसरी जगह से कठौतिया में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा। वहीं सिंदूरी में तीसरी जगह से पुलिस ने तीन आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा। गोहपारू थाना अंतर्गत पुलिस ने दीपावली की रात में जुआ खेलते 9 लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि खन्नौधी बंधा के पास जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अशोक नामदेव उर्फ सत्तार, विनय खरे उर्फ बबलू, ललन उर्फ बुटु वर्मन, रामेश्वर सोनी, दुलीचंद सोनी, बब्बू वर्मन, कोमल सोनी रुहुटू सोनी, गजेन्द्र सोनी को जुआ खेलते पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8040 रुपए के साथ ताश पत्ती जब्त किया है। वहीं सोहागपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने जुआ खेल रहे दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली कि जरवाही तालाब के पास जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दस जुआरियों को पकड़ लिया। इनमें संतोष बैगा, भैयालाल बैगा, उटिया बैगा, प्रेममु बैगा, मुकेश बैगा, कमलेश बैगा, प्रकाश शुक्ला, प्रेमलाल बैगा, राजेश द्विवेदी और अवनीश द्विवेदी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों से कुल 3 लाख 42 हजार रुपए का मसरूका जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सुदीप सोनी, एसआई उमाशंकर चतुर्वेदी, एएसआई रजनीश तिवारी, रामराज पांडे, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, आरक्षक हीरालाल, राकेश शामिल रहे।

Home / Shahdol / पर्व में जुआ खेलना पड़ गया महंगा, जुआ खेलते 128 लोग पकड़ाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो