scriptमेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं मरीज तो यहां मिलेगी मदद, इन नंबरों पर करें कॉल | In the medical college, patients can be contacted on these numbers | Patrika News
शाहडोल

मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं मरीज तो यहां मिलेगी मदद, इन नंबरों पर करें कॉल

हर वार्ड में भर्ती मरीजों से हो सकती है बात

शाहडोलApr 21, 2021 / 10:09 pm

amaresh singh

In the medical college, patients can be contacted on these numbers

मेडिकल कॉलेज में इन नंबरों पर मरीजों से कर सकते हैं संपर्क

शहडोल। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। उसी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज भर्ती हो रहे हैं। कोरोना मरीजों के भर्ती होने के बाद उनके परिजन उनसे बात करने के लिए परेशान रहते हैं। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नंबरों की लिस्ट जारी की है। इसमें हर वार्ड में भर्ती मरीज और आईसीयू एचडीयू में भर्ती मरीजों से संपर्क किया जा सकता है। इससे मरीजों की हालत को लेकर परेशान परिजनों को राहत मिलेगी। परिजन अपने मरीजों की जानकारी नहीं मिलने पर परेशान हो जाते हैं।
मेडिकल कॉलेज शहडोल में मरीजों से संपर्क के लिए नंबर
हेल्प डेस्क – 9329437914
वार्ड क्रमांक 1 – 9329426481
वार्ड क्रमांक 2 – 9329433025
वार्ड क्रमांक 3 – 9329438073
वार्ड क्रमांक 4 – 9329450121
वार्ड क्रमांक 5 – 9329431297
वार्ड क्रमांक 6 – 9329446435
आइसीयू – 7067613382
एचडीयू – 6264588002

मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के लिए पुलिस की लगी व्यवस्था
मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दो शिफ्टों में व्यवस्था की गई है। इसमें यातायात के शिफ्ट प्रभारी अधिकारी रोजानमचा संधारित करेंगे। थाना प्रभारी सोहागपुर एवं थाना क्षेत्र में लगे पेट्रोलिंग पार्टी समय-समय पर भ्रमण कर चेक करेंगे। प्रभारी रेडियो शाखा मेडिकल कॉलेज में इस व्यवस्था के लिए स्टेटिक वायरलेस सेट लगाकर संचार व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करना सुनिश्चत करेंगे। रक्षित निरीक्षक शहडोल एवं थाना प्रभारी सोहागपुर व्यवस्था में लगे बल के ठहराने की व्यवस्था करेंगे।

Home / Shahdol / मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं मरीज तो यहां मिलेगी मदद, इन नंबरों पर करें कॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो