scriptमौसमी बीमारियों का कहर, जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लग रही लंबी कतार, देखें वीडियो | number of sick patients has increased in district hospital | Patrika News
शाहडोल

मौसमी बीमारियों का कहर, जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लग रही लंबी कतार, देखें वीडियो

गर्मी,उमस से बीमार हो रहे लोग

शाहडोलJun 15, 2019 / 02:43 pm

amaresh singh

https://www.patrika.com/anuppur-news/now-doctors-will-be-present-three-times-4712566/

मौसमी बीमारियों का कहर, जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लग रही लंबी कतार, देखें वीडियो

शहडोल। भीषण गर्मी और बारिश के बाद उमस बढऩे के चलते मौसमी बीमारियों से पीडि़त लोगों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है। जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारे लग गई हैं। मरीजों की संख्या बढऩे से डॉक्टर भी परेशान हैं।। गर्मी के चलते डायरिया का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। विशेषकर बच्चें इसकी चपेट में हैं। अस्पताल का बच्चा वार्ड पूरी तरह से फुल हो चुका है। एक बेड पर दो बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं महिलाएं भी काफी संख्या में बीमार हो रही हैं। अधिकतर महिला उल्टी-दस्त से पीडि़त हैं।

इन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में दोस्तों की मिलेगी मदद, आमदनी में इजाफा होने के आसार


दो सौ बढ़ी मरीजों की संख्या
आमतौर पर जिला अस्पताल में 550 से लेकर 600 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंचते हैं लेकिन विगत एक सप्ताह से यह संख्या 700 से लेकर 850 तक पहुंच चकी है। डॉक्टरों का कहना है कि इस मौमस में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। बांसी और ठेलों पर लगे खाद्य पदार्थो से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये सब प्रदूषित होते हैं। गर्मी में स्वच्छ पेयजल का ज्यादा उपयोग करना चाहिए।

अब डॉक्टरों की तीन बार उपस्थिति होगी दर्ज, आधे घंटे बाद भोपाल जाएगी रिपोर्ट

Home / Shahdol / मौसमी बीमारियों का कहर, जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लग रही लंबी कतार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो