scriptहक के लिए यहां जड़ा ताला, सड़क पर उतर किया प्रदर्शन | Locked here for the rights, protest on the road | Patrika News
शाहडोल

हक के लिए यहां जड़ा ताला, सड़क पर उतर किया प्रदर्शन

हक के लिए कॉलेज में जड़ा ताला, कुलपति ने दिया आश्वासन

शाहडोलOct 15, 2019 / 12:34 pm

Ramashankar mishra

अफसरों ने कहा हमारे हाथ में कुछ नहीं है, जो  करना है प्रबंधन करेगा

अफसरों ने कहा हमारे हाथ में कुछ नहीं है, जो करना है प्रबंधन करेगा

शहडोल. कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर जूझ रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को कहीं से कोई राहत मिलते नजर नहीं आ रही है। समस्याओं के समाधान को लेकर छात्रों द्वारा किए जा रहे सारे प्रयासों के बदले में उन्हे सिफ और सिर्फ आश्वासन ही हाथ लग रहा है। अफसरो से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं निकला तो छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद भी न तो अधिकारियों ने कोई कदम उठाया और न ही विवि प्रबंधन ही छात्रों के इस विरोध को गंभीरता से लिया। जिससे परेशान होकर छात्रों ने सोमवार को कॉलेज में तालाबंदी का निर्णय लिया। इंजीनियरिंग के आधा सैकड़ा से अधिक छात्र कॉलेज में तालाबंदी कर रैली निकाल कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए। जहां उन्होने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चार छात्र अपर कमिश्नर से मिलकर अपनी बात रखी। जहां अपर कमिश्नर ने छात्रों की पूरी समस्या सुनी। इसके बाद उनके द्वारा आरजीपीव्ही के कुलपति से छात्रों की समस्या को लेकर चर्चा की गई। जिसमें कुलपति द्वारा यह आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया गया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं अपर कमिश्नर ने कहा कि जो भी करना है विवि प्रबंधन को ही करना है। मै बात करा सकता हुं मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है। कुल मिलाकर छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के एवज में भी आश्वासन ही हाथ लगा। उल्लेखनीय है कि इंजीनियिंरग कॉलेज के छात्र नए भवन में कॉलेज शिफ्ट करने, शिक्षकों की नियुक्ति, टेक्निकल विजिट, प्रायोगिक कक्षाओं की समुचित व्यवस्था, कैम्पस, लैंप हैंडलिंग, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर क्लासेस जैसी आवश्यक सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। जिस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो