scriptजुआ पकड़ने पहुंची थी पुलिस, आरोपियों ने पथराव करते हुए पुलिस के पीछे कुत्ता दौड़ाया | Police reached catch gambling accuse stoned pelting with dog | Patrika News
शाहडोल

जुआ पकड़ने पहुंची थी पुलिस, आरोपियों ने पथराव करते हुए पुलिस के पीछे कुत्ता दौड़ाया

जुआ फड़ पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर किया पथराव, पुलिस के पीछे कुत्ता को दौड़ाया। कुत्ते ने ASI पर किया हमला। पथराव में घायल हुए पुलिसकर्मी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब्त की 1 लाख नकदी।

शाहडोलFeb 15, 2021 / 09:24 pm

Faiz

news

जुआ पकड़ने पहुंची थी पुलिस, आरोपियों ने पथराव करते हुए पुलिस के पीछे कुत्ता दौड़ाया

शहडोल/ मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के कोयलांचल के बुढ़ार में लंबे समय से जुआ चल रहा था। पुलिस को मिली शिकायत के बाद एसपी ने टीम गठित कर यहां जुआरियों की धरपकड़ के लिये भेजा था। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो, जुआरियों ने पहले तो पुलिस टीम पर पथराव शुरु कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। आरोपियों ने इसी पर बस नहीं किया। उन्होंने पुलिस को भगाने के लिये उनके पीछे पालतू कुत्ते को दौड़ा दिया। कुत्ते के हमले से भी एक एसएसआई घायल हुआ है।

 

पढ़े ये खास खबर- कंगना का जुदा अंदाज : शूटिंग के बाद इस टाइगर रिजर्व की सैर पर निकलीं धाकड़ गर्ल, शेयर कीं तस्वीरें


पुलिस धरपकड़ में ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, सूचना के आधार शहर के चौधरी मोहल्ले में आनंद उर्फ बादल चौधरी पिता श्रवण चौधरी, प्रवीण चौधरी पिता श्रवण चौधरी और राजेश चौधरी अपने घर में लंबे समय से जुआ करा रहे हैं। पुलिस द्वारा इलाके में पहुंचकर दबिश दी गई तो, संतोष लंहगीर निवासी वार्ड नं. 13 कोतमा रोड बुढार, आकाश कुशवाहा निवासी भुतहीटोला बुढ़ार, अनिकेत यादव निवासी अमराडंण्डी अमलाई, राजेश चौधरी निवासी चौधरी मोहल्ला बुढ़ार, जयराम सिंधी निवासी भुतहीटोला बुढ़ार, संदीप चौधरी निवासी चौधरी मोहल्ला बुढ़ार, मोहन सिन्धी निवासी निवासी बुढ़ार, कृष्णा गुप्ता निवासी सोनारन टोला बुढ़ार, रानी चौधरी निवासी बुढ़ार को जुआ में दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया है।

 

पढ़े ये खास खबर- डेढ़ साल की मासूम को कुत्तों ने काटा, डॉक्टरों ने ऑपरेशन भी किया पर नहीं बच सकी जान


पुलिस ने बनाई जब्ती

पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 3 हजार रुपए नकदी समेत और 7 नग मोबाइल जब्त किये। कार्रवाई में टीआई महेन्द्र सिंह, एसआई उपेन्द्र त्रिपाठी, आशीष झारिया, आराधना तिवारी, एएसआई जी.एल. गोयल, हरिकिशोर, दिव्य प्रकाश, भागवत सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, धन्नालाल सोलंकी, शिव प्रसाद उईके, रंजीत वर्मा, रामशरन दीवान की भूमिका रही।

 

पढ़े ये खास खबर- 16 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह देंगे बड़ी सौगात, 1 लाख लोगों का होगा खुद का घर


4 आरोपी फरार, हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी

जुआ फड़ में दबिश के समय मौका पाकर एक आरोपी द्वारा पालतू कुत्ते को पुलिस पर काटने के लिए छोड़कर फरार हो गया। वहीं, कुछ आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान एसआई आशीष झारिया को कुत्ते ने काट लिया। उधर, पत्थर लगने से एसआई उपेन्द्र त्रिपाठी और आराधना तिवारी को चोंटे आई हैं। फिलहाल, पुलिस द्वारा हमला कर मौके से फरार 4 जुआरियों की तलाश में जुट गई है।

मामले को लेकर एसपी शहडोल अवधेश गोस्वामी ने बताया कि, बुढ़ार में लंबे समय से घर में जुआ फड़ संचालित था। हाल ही में श्रवण चौधरी का नाम सूदखोरी में भी सामने आया था। आरोपियों का पिता राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय पदाधिकारी भी रह चुका है। रसूख के चलते आरोपी लंबे समय से जुआ फड़ चला रहा था। एसपी के मुताबिक, अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पुराने रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का विवादित बयान – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zbobi

Home / Shahdol / जुआ पकड़ने पहुंची थी पुलिस, आरोपियों ने पथराव करते हुए पुलिस के पीछे कुत्ता दौड़ाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो