scriptबारिश थमते ही राजमार्ग के जख्म उभरे, दुर्घटना की आशंका बढ़ी | Highway scars hit the rain, the possibility of accident increased | Patrika News
शाजापुर

बारिश थमते ही राजमार्ग के जख्म उभरे, दुर्घटना की आशंका बढ़ी

गत दिनों हुई बारिश के बाद उखड़ा शहरी हाइवे, जिम्मेदारों का ध्यान नहीं, किनारे भी हुए खतरनाक

शाजापुरJul 08, 2019 / 12:05 am

rishi jaiswal

patrika

rain,highway,accident,problem,

शाजापुर. इन दिनों से शहर से गुजरा नेशनल हाइवे-३ आगरा-मुम्बई राजमार्ग की हालत गांव की सड़कों से बदतर हो गई है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद हाईवे में बड़े-बड़े गड्ढे सामने आने लगे हैं। जिन्हें भरने के लिए जिम्मेदारों ने कोई कदम नहीं उठाया है। शहरी हाइवे से लेकर टुकराना जोड़ तक अनेक स्थानों पर मार्ग की साइड नीचे हो गई है, जहां आए दिन दुर्घटनाएं सामने आती है। जो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। गत वर्ष बारिश के बाद शहरी हाईवे का संधारण किया गया था। जो अब शुरुआती बरसात में ही उखडऩे लगा है। लालघाटी से लेकर कृषि उपज मंडी तक हाईवे पर बड़े गडढे हो चुके है, जो वाहन चालकों को दूर नजर नहीं आते, ऐसे में दुर्घटना का भय बना रहता है।इन गड्ढों के कारण असंतुलित होकर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। जिम्मेदार गड्ढों को भरने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।
ट्रैफिक पाइंट के पास बना बड़ा गड्ढा
बता दें कि शहरी हाइवे पर हर साल पैचकर्व किया जाता है, लेकिन उसकी मियाद कुछ ही दिनों की होती है। अभी शहर में शुरुआती बारिश में ही हाईवे उखडऩे लगा है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हंै। ट्रैफिक पाइंट के पास बना गड्ढा हाईवे से निकलने वाले वाहनों के साथ ही शहरी बाइक चालकों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। इस गड्ढे के कारण यहां रेलमपेल मची रहती है, तेज रफ्तार आने वाले वाहनों के चलते यहां हादसे का डर बना रहता है।
कोतवाली के समीप ही गड्ढा
हाइवे पर स्थिति शहर की कोतवाली से आगे फूलखेड़ी हनुमान मंदिर के सामने भी बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना को आमत्रंण दे रहे हैं। घाटीनुमा मार्गपर बने ये गड्ढे यात्रियों के लिए काफी परेशानी का सबब बने हुए हैं। इस मार्ग पर तेज रफ्तार आने वाले वाहन असंतुलित हो जाते है, जिससे अनेक बार यहां दुर्घटनाएं घटी हैं। इसी तहर वाटर वक्र्स के सामने जानलेवा गहरा गड्ढा बना हुआ है।
साइडों का भराव नहीं होने से पलटते हैं वाहन
बता दें कि हाइवे पर फोरलेन निर्माण किया गया है, इसी बीच बायपास निर्माण चल रहा है। जो टुकराना जोड़ से लेकर सनकोटा तक बन रहा है। लेकिन सनकोटा से लेकर टुकराना जोड़ तक शहरी हाईवे पर अनेक स्थानों पर साइडे नीचे हो गई है, जहां वाहन उतरने से पलटने का खतरा बना रहता है। इन साइडों से वाहन उतरने पर अनेक बार दुर्घटनाएं सामने आ चुकी है।
गत दिनों कृषि उपज मंडी के आगे साइडों से वाहन उतरने से पलटी खा गया था, जिसमें एक युवक की मौत भी हो गई थी।
&शहरी हाइवे पर जल्द ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा। ओरिएंटल कंपनी से साइडे भरने और गड्ढे भरने का कार्य कराया जाएगा।
आरआर दांडे, एई एनएचएआई

Home / Shajapur / बारिश थमते ही राजमार्ग के जख्म उभरे, दुर्घटना की आशंका बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो