scriptश्योपुर के केवल 23 वार्डों के लिए भरे गए 194 नामांकन | Patrika News
श्योपुर

श्योपुर के केवल 23 वार्डों के लिए भरे गए 194 नामांकन

जिले के तीनों निकायों के 53 वार्डों में 342 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

श्योपुरJun 19, 2022 / 06:58 pm

दीपेश तिवारी

sheopur_election_2022.png
श्योपुर। नगरीय निकाय चुनाव में चल रही नामांकन प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। इस दौरान जिले के तीनों निकायों के 53 वार्डों से पार्षद बनने के लिए 342 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें अकेले श्योपुर नगरपालिका के सभी 23 वार्डों में 194 उम्मीदवार मैदान में है।
हालांकि अब नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद ही अंतिम उम्मीदवारों की स्थिति साफ होगी, लेकिन इस बार पार्षद बनने के लिए उम्मीदवारों की लंबी कतार नजर आ रही है।

नगरपालिका श्योपुर, नगर परिषद बड़ौदा और विजयपुर के लिए गत 11 जून से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
हालांकि पहले चार दिनों तक तो तीनों निकायों में एक भी नामांकन नहीं आया, लेकिन 15 जून से नामांकन भरे जाने लगे तो उम्मीदवारों की संख्या तीन सैकड़ा के पार हो गई। यही वजह है कि तीनों नगरीय निकायों के सभी 53 वार्डों में कुल 342 नामांकन पत्र भरे गए हैं, जिसमें श्योपुर नगरपालिका के 23 वार्डों में 194, नगर परिषद बड़ौदा के 15 वार्डों में 72 और नगर परिषद विजयपुर के 15 वार्डों में 76 नामांकन पत्र शामिल हैं।
नामांकन भरने अंतिम दिन उमड़े उम्मीदवार
यूं तो नामांकन भरने की प्रक्रिया 11 जून से चल रही थी, लेकिन अंतिम दिन शनिवार को उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ती नजर आई। यही वजह है कि अंतिम दिन तीनों निकायों में कुल 169 नामांकन भरे गए, जिसमें श्योपुर नपा में 107, बड़ौदा में 34 और विजयपुर में 28 नामांकन दाखिल हुए।

यही नहीं अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, बसपा और आप के घोषित प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, वहीं पार्टियों से टिकट नहीं मिलने से नाराज कई उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन भरे।

अब 22 जून तक नाम वापसी
नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के बाद अब नामांकन फार्म की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 22 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 22 जून को दोपहर 3 बजे बाद शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, जिसके बाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर जाएंगे।

Home / Sheopur / श्योपुर के केवल 23 वार्डों के लिए भरे गए 194 नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो