scriptबच्चों ने देखा मेला, खिले चेहरे | Children saw fair, bloomed face | Patrika News
श्योपुर

बच्चों ने देखा मेला, खिले चेहरे

– चाइल्डलाइन के दोस्ती सप्ताह का हुआ शुभारंभ

श्योपुरNov 14, 2019 / 07:55 pm

Anoop Bhargava

sheopur

बच्चों ने देखा मेला, खिले चेहरे

श्योपुर
रामेश्वर पर आयोजित मेले के दौरान चाइल्डलाइन ने दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों व बच्चों को चाइल्डलाइन से जोडऩा व स्वयं की सुरक्षा, बाल विवाह के बारे में जागरूक करना था। सात दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन चाइल्डलाइन टीम ने ग्रामीणों व बच्चों को चाइल्डलाइन के कार्यों की जानकारी दी। वहीं लापता स्थिति या किसी भी प्रकार का शोषण होने के समय किस प्रकार से चाइल्डलाइन की मदद ली जा सकती है के बारे में बताया।
दोस्ती सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन टीम ने बताया कि हर साल जिले में बच्चों के हित में काम कर रहे सरकारी-गैर सरकारी विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से बच्चों की मदद करने वाले लोगों को चाइल्डलाइन से जोडऩे के लिए यह दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम मनाया जाता है जिससे सभी एक साथ मिलकर बच्चों की मदद कर सकें। इसके साथ ही वहां उपस्थित छोटे बच्चों को मेले व ऐतिहासिक मंदिरो का भ्रमण कराने के साथ झूले व दुकानों में घुमाया। इस दौरान चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक विप्लव शर्मा, सदस्य मनोज सोनी, गौरव आचार्य, सत्येन्द्र सिंह, आनामिका पाराशर, कुलदीप शर्मा, राजेश मीणा, सुमनलता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Home / Sheopur / बच्चों ने देखा मेला, खिले चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो