scriptरात में बढ़ी ठंड, दिन में चढ़ा पारा | Cold in the night, daytime mercury | Patrika News
श्योपुर

रात में बढ़ी ठंड, दिन में चढ़ा पारा

रात में बढ़ी ठंड, दिन में चढ़ा पाराफरवरी माह में रोज बदला मौसम का मिजाज, फसलों और स्वास्थ्य के लिए बना बैरी

श्योपुरFeb 28, 2019 / 08:56 pm

jay singh gurjar

sheopur

रात में बढ़ी ठंड, दिन में चढ़ा पारा

श्योपुर,
बीते रोज हुई बारिश के बाद भले ही गुरुवार को मौसम खुल गया हो, लेकिन आसमान पर बादल छंटने के बाद रात का पारा गिर गया, जिससे ठंड बढ़ गई। हालांकि धूप निकलने से दिन के तापमान में इजाफा हुआ, लेकिन पल-पल बदल रहे मौसम से स्वास्थ्य और फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
यही नहीं पूरा फरवरी माह भी मौसम के उतार-चढ़ाव में बीता और हर सप्ताह अलग-अलग रंग दिखाए। जिसमें कभी गर्मी बढ़ गई तो कभी सर्दी फिर लौटती नजर आई, जिसमें रही सही कसर बारिश ने भी पूरी कर दी।
बुधवार की शाम को हुई बारिश के बाद रात के समय ठंड बढ़ गई। हालांकि गुरुवार की सुबह जब लोग जागे तो आसमान साफ था और बादल छंटे हुए थे, लेकिन एक डिग्री गिरकर तापमान 9 डिग्री पर पहुंच गया, जो इस फरवरी माह में सबसे कम रहा। क्योंकि गत एक फरवरी को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री था, लेकिन उसके बाद पूरे महीने में पारा 10 डिग्री के ऊपर ही रहा है। यही नहीं फरवरी के तीसरे सप्ताह में तो गर्मी की दस्तक हो गई थी, ऐसे लगा अब सर्दी विदा हो गई लेकिन अंतिम सप्ताह में फिर बदले मौसम के मिजाज ने सर्दी लौटा दी। इसके अलावा गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री रिकार्ड हुआ, जो बीते रोज के मुकाबले 2 डिग्री ज्यादा रहा।
फसल और स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव
मौसम में रोज हो रहे बदलाव से फसलों और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मौसम में बदलाव के चलते सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है, वहीं जिला अस्पताल की ओपीडी 800 से 1000 मरीज के आसपास चल रही है। वहीं लगातार बादल छाने से चने की फसल में लट लगने की शिकायत बढ़ रही है तो बारिश और हवा से गेहूं, सरसों आदि की फसलें आड़ी पड़ गई हैं।

फरवरी के अंतिम सप्ताह में यूं रहा तापमान
दिनांक न्यूनतम अधिकतम
28 फरवरी 9.0 22.0
27 फरवरी 10.0 20.0
26 फरवरी 13.0 22.0
25 फरवरी 12.0 27.0
24 फरवरी 11.4 23.0
23 फरवरी 13.4 23.2
22 फरवरी 18.0 27.0

Home / Sheopur / रात में बढ़ी ठंड, दिन में चढ़ा पारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो