scriptनए स्लैब में सहकारी बैंकों के 42 हजार किसान आएंगे ऋण माफी के दायरे में | kisan karz mafi yojna 2019 latest news | Patrika News
श्योपुर

नए स्लैब में सहकारी बैंकों के 42 हजार किसान आएंगे ऋण माफी के दायरे में

शासन द्वारा जारी मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की कवायद में जुटे अफसर, खंगाल रहे पात्र किसानों की सूची

श्योपुरJan 10, 2019 / 03:11 pm

रामरूप तोमर

mp government 2019

नए स्लैब में सहकारी बैंकों के 42 हजार किसान आएंगे ऋण माफी के दायरे में

श्योपुर । बार-बार बदलते निर्देशों के बीच अंतत: बीते रोज सरकार ने किसानों की कर्ज माफी के लिए मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना लागू करते हुए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। शासन द्वारा जारी योजना के लिए ऋण माफी के नए स्लैब में 12 दिसंबर 2018 तक के किसान लिए जाएंगे, जिसमें श्योपुर जिले में सहकारी बैंकों के लगभग 42 हजार किसान लाभान्वित होंगे। यही वजह है कि अब सहकारी बैंकों के अफसर किसानों को सूचीबद्ध करने में जुटे हुए हैं।

बताया गया है कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को अफसरों द्वारा अध्ययन किया जा रहा है और उसके मुताबिक पात्र किसानों की सूची तैयार की जा रही है। हालांकि सरकार ने पहले 31 मार्च 2018 तक के किसानों को ऋण माफी का लाभ दिए जाने की बात कही थी, लेकिन बढ़ते विरोध के चलते अब 12 दिसंबर 2018 तक के किसानों को योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। जिसके मुताबिक श्योपुर जिले में 12 दिसंबर 2018 तक की स्थिति में सहकारी बैंकों में 42 हजार 28 4 किसान ऐसे हैं, जिन पर 2 लाख रुपए से अधिक का ऋण है। इन किसानों पर 183 करोड़ 37 लाख रुपए का ऋण बकाया है। जबकि जिन किसानों पर 2 लाख रुपए तक का ही ऋण है, ऐसे किसानों की संख्या 12 दिसंबर तक 30 हजार 880 है, जिन पर 127 करोड़ 65 लाख रुपए का कर्जा है। हालांकि सरकार ने अपनी गाइड लाइन में पात्र किसानों का उल्लेख किया है, लिहाजा अब अफसर इन किसानों में से पात्रता के आधार पर सूची बना रहे हैं।

31 मार्च तक थे 31 हजार किसान
हालांकि सरकार ने 12 दिसंबर 2018 तक का स्लैब दिया है, लेकिन 31 मार्च 2018 तक के ऋणी किसानों को भी सूचीबद्ध किया जाएगा। बताया गया श्योपुर जिले में सहकारी बैंकों में 31 मार्च तक की स्थिति में 2 लाख तक के ऋण वाले किसानों की संख्या 22 हजार 18 है, जिन पर 140 करोड़ 86 लाख का ऋण बकाया था। वहीं इस तिथि तक 2 लाख से अधिक तक के ऋण वाले किसानों सहित 31 हजार 624 किसान हैं, जिन पर 176 करोड़ 37 लाख रुपए बकाया था।

ये है मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना
-योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का ऋण होगा माफ।
-12 दिसंबर 2018 तक ऋण लेने वाले किसान होंगे लाभान्वित।
-एक अप्रैल 2007 के बाद ऋण लेने वाले किसान किए शामिल।
-ग्राम पंचायत में चस्पा होगी पात्र किसानों की सूची, सूची के बाद ऑफ लाइन होंगे आवेदन।
-सूची के बाद आधार कार्ड सीडेड सूची(हरी सूची) के किसानों के लिए जाएंगे हरे रंग के आवेदन।
-गैर आधार कार्ड सीडेड सूची (सफेद सूची) के किसानों से सफेद रंग के लिए जाएंगे आवेदन।
-दोनों सूची में शामिल नहीं होने वाले किसान गुलाबी रंग के भरेंगे आवेदन।
-तीनों किस्म के आवेदन-पत्र की जानकारी 26 जनवरी को ग्राम सभा की बैठक में दी जाएगी।
-किसानों को 22 फरवरी तक ऋणमुक्ति प्रमाण-पत्र और किसान सम्मान-पत्र दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक हम किसानों की सूची तैयार करवा रहे हैं। निर्देशों और गाइडलाइन के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
मातादीन डंडोतिया, नोडल अधिकारी, जिला केंद्रीय सहकारी बंैक श्योपुर

Home / Sheopur / नए स्लैब में सहकारी बैंकों के 42 हजार किसान आएंगे ऋण माफी के दायरे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो