scriptइलाज के लिए जा रहा मरीज सुस्ताने पेड़ के नीचे रूका और टूट गई सांसें | Patient going for treatment stopped under a sluggish tree and broke hi | Patrika News
श्योपुर

इलाज के लिए जा रहा मरीज सुस्ताने पेड़ के नीचे रूका और टूट गई सांसें

– बड़ौदा के पास की घटना, जीजा के साथ मोटर साइकिल पर था युवक

श्योपुरApr 03, 2020 / 10:56 am

Anoop Bhargava

sheopur

इलाज के लिए जा रहा मरीज सुस्ताने पेड़ के नीचे रूका और टूट गई सांसें,इलाज के लिए जा रहा मरीज सुस्ताने पेड़ के नीचे रूका और टूट गई सांसें

श्योपुर/बड़ौदा
इलाज के लिए जा रहा मरीज सुस्ताने के लिए पेड़ के नीचे रूका और जैसे ही वह जमीन पर बैठा उसकी सांसें थम गईं। यह देख उसके साथ आए जीजा सुध-बुध खो बैठे। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास बैठे जीजा से पड़ताल की। मृतक के जीजा हीराला ने पुलिस को बताया कि वह इलाज के लिए मुकेश आदिवासी को मोटर साइकिल पर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में पेड़ के नीचे मुकेश से रूकने को कहा। नीचे बैठते उसे हिचकी आई और उसने दमतोड़ दिया।
राजस्थान के सोडऩा गांव निवासी मुकेश आदिवासी अपने जीजा हीरालाल के गांव सूसवाड़ा पेट की बीमारी का इलाज कराने आया था। गुरुवार की सुबह 9 बजे मुकेश और हीरालाल डॉक्टर को दिखाने मोटर साइकिल से रवाना हुए। रास्ते में मुकेश ने चंबल नहर सारसिल्ली की पुलिया के पास अपने जीजा हीरालाल से पेड़ के नीचे बैठने के लिए कहा। मुकेश की बात सुन हीरालाल ने मोटर साइकिल रोक दी। मुकेश मोटर साइकिल से उतरकर पेड़ के नीचे बैठ गया तभी उसे हिचकी आई और उसने मौके पर ही दमतोड़ दिया। जीजा हीरालाल ने बताया कि मुकेश की पिछले पांच माह से तबीयत खराब थी। उसे पेट में दिक्कत थी। हीरालाल ने कहा कि मुकेश 1 अप्रैल को सोडऩा गांव से सूसवाड़ा आया था।

Home / Sheopur / इलाज के लिए जा रहा मरीज सुस्ताने पेड़ के नीचे रूका और टूट गई सांसें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो