scriptमहायज्ञ के भंडारे में हजारों ने पाई महाप्रसादी | Thousands of Mahaprasad | Patrika News
श्योपुर

महायज्ञ के भंडारे में हजारों ने पाई महाप्रसादी

महायज्ञ के भंडारे में हजारों ने पाई महाप्रसादीऊंडाखाड़ हनुमान मंदिर के 21 कुंडीय महायज्ञ के भंडारे में जुटे श्रद्धालु, मौसम भी रहा मेहरबान

श्योपुरJun 12, 2019 / 08:32 pm

jay singh gurjar

sheopur

महायज्ञ के भंडारे में हजारों ने पाई महाप्रसादी

श्योपुर,
बीते एक सप्ताह से भी अधिक दिनों से आयोजित किए जा रहे ऊंडाखाड़ हनुमान मंदिर पर 21कुंडीय महायज्ञ और रामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति बुधवार को हुई। इस दौरान भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोग जुटे और पुण्यलाभ अर्जित करते हुए महाप्रसादी ग्रहण की। विशेष बात यह रही कि इस दौरान मौसम भी मेहरबान रहा, जिसके चलते दिन भर बादल छाए रहे और गर्मी का असर कम दिखा। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। बताया गया है कि यज्ञस्थल के आसपास बीती रात्रि को हल्की बारिश भी हुई।
ऊंडाखाड़ा हनुमान मंदिर के संतगणों के सानिध्य में जिला, राष्ट्र और विश्व में खुशहाली, अमनचैन और मंगल कामना के लिए गत 4 जून को चंद्रसागतर तालाब से लाई गई भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ हुए 21 कुंडीय महायज्ञ की बुधवार को पूर्णाहुति हुई तो महायज्ञ की महाप्रसादी पाने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यही वजह रही कि सुबह से भंडारा शुरू हो गया और जैसे जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। उमस भरी गर्मी के बावजूद महायज्ञ के महाभंडारे में लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। मंदिर के आसपास के खेतों में भंडारे के लिए अलग-अलग पांडाल लगाए गए, जिसमें एक बार में सैकड़ों श्रद्धालुओं ऊंच-नीच का भेद भुलाकर एक पंगत में भोजन करते नजर आए। यही वजह रही कि देर शाम तक भंडारा अनवरत जारी रहा। महायज्ञ में श्रद्धालुओं के अलावा विभिन्न स्थानों से सैंकड़ों संत भी पहुंचे और देवरी की पावन धरा को और पवित्र किया। वहीं जनप्रतिनिधियों, नेताओं, अधिकारी कर्मचारियों ने भी शिरकत की।

वाहनों की रही रैलमपेल
महायज्ञ की पूर्णाहुति और भंडारे में शिरकत करने के लिए न केवल जिले के लोगों ने शिरकत की बल्कि राजस्थान से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिसके चलते दिन भर श्योपुर-बारां हाईवे पर वाहनों की रैलमपेल लगी रही। कोई ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में महायज्ञ में पहुंचा तो कोई जीप, ऑटो आदि से। दुपहिया वाहनों की तो गिनती ही नहीं थी।

Home / Sheopur / महायज्ञ के भंडारे में हजारों ने पाई महाप्रसादी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो