scriptMP Assembly Election 2023 : 2018 में वोटर्स ने सबसे ज्यादा किया था NOTA का इस्तेमाल, इस सीट पर नहीं दिखा असर, जानें क्या है ‘नोटा’ | Voters Vote for Nota in 2018 Assmbly elections in MP Know What is Nota | Patrika News
श्योपुर

MP Assembly Election 2023 : 2018 में वोटर्स ने सबसे ज्यादा किया था NOTA का इस्तेमाल, इस सीट पर नहीं दिखा असर, जानें क्या है ‘नोटा’

भले ही उम्मीदवार पसंद नहीं होने पर चुनाव आयोग ने मतदाताओं को नोटा का विकल्प दिया है, लेकिन जिले में इसका ज्यादा असर नहीं रहा…

श्योपुरOct 22, 2023 / 08:00 am

Sanjana Kumar

vote_for_nota_in_mp_assembly_elections.jpg

भले ही उम्मीदवार पसंद नहीं होने पर चुनाव आयोग ने मतदाताओं को नोटा का विकल्प दिया है, लेकिन जिले में इसका ज्यादा असर नहीं रहा है। यही वजह है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जिले में मतदाताओं ने नोटा का उपयोग कम ही किया है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों सीटों पर नोटा को मिले वोटों की संख्या 2 हजार से नीचे ही रही है।

स्थिति ये है कि जिले में वर्ष 2018 के विधानसभा में श्योपुर विधानसभा में 1794 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया, जबकि विजयपुर विधानसभा में 1793 मतदाताओं ने नोटा को वोट किया। ये दोनों ही आंकड़े कुल मतदान का 1 फीसदी से भी कम है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो श्योपुर-मुरैना लोकसभा क्षेत्र में 2098 मतदाताओं ने नोटा को वोट दिया। इससे जाहिर है कि जिले में नोटा ज्यादा असरकारक नहीं रहा।

क्या है नोटा What is NOTA

चुनाव के दौर में वोट डालते समय अगर आपको लगता है कि कोई भी उम्मीदवार सही नहीं है तो नोटा (नन ऑफ द एबव) का बटन दबाकर आप अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं। वर्ष 2009 में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को नोटा का विकल्प उपलब्ध कराने संबंधी मंशा से अवगत कराया था। जिसके बाद साल 2013 में न्यायालय ने मतदाताओं को नोटा का विकल्प देने का निर्णय किया था।

वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में नोटा

विधानसभा नोटा – वोट प्रतिशत

– श्योपुर – 1794 – 0.79

– विजयपुर – 1793 – 0.81

ये भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023 : इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 85 में कांग्रेस का क्लीन स्वीप तो इमरजेंसी के बाद जनता पार्टी ने लहराया था परचम

Home / Sheopur / MP Assembly Election 2023 : 2018 में वोटर्स ने सबसे ज्यादा किया था NOTA का इस्तेमाल, इस सीट पर नहीं दिखा असर, जानें क्या है ‘नोटा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो