शिवपुरी

MP Girl Kidnapping Case: शिवपुरी के निजी स्कूल संचालक की बेटी का कोटा राजस्थान से अपहरण, लव एंगल से भी जांच

NEET Girl Kidnapped from Kota Rajasthan Update: पिता के मोबाइल पर बंधक बनी छात्रा के फोटो डालकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने वालों को राजस्थान पुलिस ने ढ़ूढ़ना शुरू कर दिया है..मप्र में भी तलाशे जा रहे तार…बता दें कि मामले में लव एंगल का भी संदेह…

शिवपुरीMar 19, 2024 / 12:24 pm

Sanjana Kumar

NEET Girl Kidnapped from Kota Rajasthan Update: शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी एक निजी स्कूल संचालक की बेटी 6 माह पहले नीट (NEET ) की तैयारी करने राजस्थान के कोटा शहर गई थी। सोमवार को उसका कोटा से अपहरण हो गया। शाम को छात्रा के पिता के व्हाट्सएप नंबर पर अपहरण करने बाले बदमाशों ने उसकी बेटी के बंधक वाले फोटो डालकर बेटी को छोड़ने के बदले में 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। इतना ही नहीं बदमाशों ने एक बैंक खाता नंबर भी छात्रा के पिता को दिया है। कोटा की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में लव एंगल भी तलाशा जा रहा है…

 

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के बैराड़ में प्राइवेट स्कूल चलाने वाले रघुवीर धाकड़ की 18 साल की बेटी पिछले 6 महीने से कोटा राजस्थान में रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी। सोमवार की शाम अचानक से रघुवीर धाकड़ के मोबाइल पर उसकी बेटी के फोटो आए। इसमें उसके हाथ पैर बंधे और मुंह बंधा हुआ नजर आ रहा है। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में बताया कि हमने तुम्हारी बेटी का अपहरण कर लिया है और बेटी को जिंदा देखना चाहते हो तो 30 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो।

बदमाशों ने पिता को एक बैंक खाता नंबर भी दिया है और बताया कि इस खाते में पूरे 30 लाख रुपए जमा कर दो। इन सब बातों को पढ़ने के बाद रघुवीर धाकड़ ने बदमाशों से कहा कि वह इतनी जल्दी इतना पैसा इकट्ठा नहीं कर पाएगा और वह इस पूरी घटना के बारे में पुलिस को बता रहा है। इस पर बदमाशों ने जवाब दिया कि तुमको जिसे बताना है, उसको बता दो पैसा तो देना पड़ेगा, नहीं तो हम तुम्हारी बेटी को मार देंगे।

इसके बाद रघुवीर धाकड़ अपने परिवार के साथ देर रात कोटा शहर पहुंचे और वहां की पुलिस से बात करते हुए पूरी घटना बताई इसके बाद कोटा की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का मामला दर्ज कर कई टीम में बनाकर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले में शिवपुरी पुलिस भी कोटा पुलिस के संपर्क में है और बेटी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने के पूरे प्रयास किया जा रहे हैं । बड़ी बात यह है कि जिस नंबर से मैसेज आए थे अब वह मोबाइल बंद आ रहा है और पुलिस को अभी कोई लोकेशन बदमाशों की नहीं मिल पाई है। इस मामले में पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लगातार कोटा पुलिस के संपर्क में है और हमारी कहीं भी जरूरत होगी तो हम पूरी मदद करेंगे। शिवपुरी से भी कुछ इनपुट हमारे पास है उस पर भी हम काम कर रहे हैं।

 

 


परिजनों की शिकायत पर हमने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की पड़ताल में जुटी है। हम जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।
– डॉ अमृता दुहन, कोटा शहर एसपी।
ये भी पढ़ें : MPPSC 2024 को लेकर आया बड़ा अपडेट 28 अप्रेल को नहीं होगी परीक्षा, यहां जाने कब होगी Prelims परीक्षा

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वोटरों को लू न लगे, इसलिए नींबू पानी के साथ पिलाया जाएगा ओआरएस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.