scriptखाटूश्यामजी मेले का आज समापन, बाबा श्याम को लगेगा खीर-चूरमे का भोग, एकादशी पर 11 लाख भक्तों ने किए दर्शन | 11 lakh devotees reached at khatushyamji on ekadashi live update | Patrika News
सीकर

खाटूश्यामजी मेले का आज समापन, बाबा श्याम को लगेगा खीर-चूरमे का भोग, एकादशी पर 11 लाख भक्तों ने किए दर्शन

खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का आज अंतिम दिन है। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आज भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार खाटू में उमड़ रहा है।

सीकरMar 18, 2019 / 06:08 pm

Vinod Chauhan

Khatushyam ji मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब

khatushyam ji मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब

खाटूश्यामजी।
खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेले का आज अंतिम दिन है। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आज भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार खाटू में उमड़ रहा है। जयकारों के बीच श्याम भक्तों को दर्शनों के लिए 10 से 12 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। खाटूश्यामजी में हर ओर श्यामभक्तों का अंबार लगा हुआ है। श्रद्धालुओं की तादाद के सामने प्रशासन के इंतजार में भी नाकाफी नजर आ रहे हैं। कई जगह भगदड़ के से हालात बन रहे हैं। उधर, मंडा मोड़ से खाटूश्यामजी मार्ग पर रह रह कर जाम लगने से श्रद्धालु फंसे से नजर आ रहे हैं। इससे पहले एकादशी पर श्रद्धालु मेले की अव्यवस्थाओं से जूझते रहे। लोग रातभर बाबा श्याम के दर्शनों के लिए कतार में लगे रहे। वहीं, जगह जगह धर्मशालाओं और होटलों में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा। जिसमें रातभर श्रद्धालु भावों की मस्ती में झूमते रहे।

खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का आज अंतिम दिन है। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आज भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार खाटू में उमड़ रहा है।

आज लगेगा खीर-चूरमे का भोग
खाटूश्यामजी के लक्खी मेले का समापन द्वादशी को होगा। मंदिर के मंत्री कालू सिंह चौहान ने बताया कि द्वादशी को बाबा श्याम को खीर चूरमे सहित छाप्पन भोग का विशेष भोग लगाया जाएगा। इसके बाद मेले का समापन होगा।

खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का आज अंतिम दिन है। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आज भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार खाटू में उमड़ रहा है।

आज चढ़ेगी वर्षभर लहराने वाली ध्वजा
द्वादशी के दिन श्याम दरबार सूरजगढ की ओर से मंदिर के शिखर पर वर्ष भर लहराने वाली ध्वजा चढाई जाएगी। मंदिर के प्रधान सेवक हजारीलाल इंदौरिया ने बताया कि सूरजगढ़ वालों का 371 वां निशान बाबा के मंदिर में द्वादशी को चढ़ाया जाएगा।

आज मेले का समापन
दस दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन 18 मार्च सोमवार को होगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान एवं श्याम सिंह चौहान ने बताया कि समापन अवसर पर मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध जिया बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इस दौरान भक्तगण एक-दूसरे के रंग-गुलाल लगाकर मेले के शांति पूर्ण सम्पन्न होने पर खुशी जाहिर करते हैं।

 

यह भी पढ़ें

khatu mela

: 370 साल से खाटूश्यामजी के शिखर पर लहराता है सिर्फ सूरजगढ़ का निशान, सिर पर जोत लेकर महिलाएं पहुंचती है खाटूधाम

Khatu Mela : श्रद्धा की बहती बयार, सिर पर केसरिया पगड़ी पहनकर बनडे से बने बाबा श्याम, देखें खाटूनगरी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें

खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का आज अंतिम दिन है। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आज भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार खाटू में उमड़ रहा है।

खाटू तक दर्शनार्थियों की लम्बी कतारें लगी
रींगस से लेकर खाटू दरबार तक दर्शनार्थियों की लम्बी कतारें लगी है। मेले में देश के कोने-कोने से श्याम भक्त आए हुुए है। खाटूधाम में पैर रखने तक की जगह नहीं है । सभी मार्ग भक्तों की भीड से अटे पडे है। चारों ओर श्रद्घालुओं का रैला चल रहा है। हर ओर श्याम रंग की छटा है। कोई पेट के बल तो कोई कनक दंडवत बाबा के दरबार में हाजिरी देने आया है। मीलों नंगे पांव चलकर आए भक्त तीनबाणधारी को निशान अर्पित कर रहे है। सिर पर श्याम नाम का दुपट्टा बांधे बाबा के भजनों पर झुमते हुए आहिस्ता आहिस्ता बाबा के दर पर बढ रहे श्याम भक्त हारे के सहारें बाबा की एक झलक पाकर आंनन्दित हो उठे ।

खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का आज अंतिम दिन है। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आज भी श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार खाटू में उमड़ रहा है।

Home / Sikar / खाटूश्यामजी मेले का आज समापन, बाबा श्याम को लगेगा खीर-चूरमे का भोग, एकादशी पर 11 लाख भक्तों ने किए दर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो