scriptSIKAR : जमीन के लिए बहा 24 जनों का खून, यह मंजर देखने वालों की भी कांप उठी रुह | 24 People injured in land dividation Dispute in Khandela sikar | Patrika News
सीकर

SIKAR : जमीन के लिए बहा 24 जनों का खून, यह मंजर देखने वालों की भी कांप उठी रुह

SIKAR : राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थाने इलाके की बनारसी की ढाणी में शनिवार सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जबरदस्त खूनी जंग हो गई.

सीकरDec 01, 2018 / 12:50 pm

vishwanath saini

24 People injured in land dividation Dispute in Khandela sikar

24 People injured in land dividation Dispute in Khandela sikar

खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थाने इलाके की बनारसी की ढाणी में शनिवार सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जबरदस्त खूनी जंग हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के 24 जने घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है। इनमें चार की हालात गंभीर बताई जा रही है।

 

 

हनुमानजी का आधार कार्ड : घर का पता—वार्ड नम्बर 6, पंचायत समिति के पास, दांतारामगढ़, सीकर राजस्थान

 

जानकारी के अनुसार बनारसी की ढाणी के परसाराम और नाथूराम के परिवार के बीच लम्बे समय से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी,पत्थर, गंडासी और दांतले लेकर एक—दूसरे को मरने—मारने पर उतारू हो गए। जिसके हाथ जो भी लगा। उसने उसी से हमला कर डाला।

sikar

दोनों पक्षों की 12 महिलाओं समेत करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से खंडेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां गंभीर हालत होने पर कई लोगों को सीकर के एसके अस्पताल रैफर किया गया। घटना की जानकारी पर मौके पर और अस्पताल में लोगों की जबरदस्त भीड़ जमा हो गई।

chc khandela

ये हुए हैं घायल
पुलिस के मुताबिक झगड़े में एक पक्ष के नाथूराम, महेश, सुरेश, रामचंद्र, आंची देवी, सांवरमल, सुरजी देवी, रूपा, पिंकी, तो दूसरे पक्ष के परसाराम, लोकेश, मेवा, मीनाक्षी, नान्ची देवी, मीरा देवी, कन्हैयालाल, राकेश, मिश्री देवी, मनीषा, गोपाल, श्रृंगारी देवी, इन्द्रा, सुरजी देवी और आन्ची देवी घायल हुए हैं। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News/ Sikar / SIKAR : जमीन के लिए बहा 24 जनों का खून, यह मंजर देखने वालों की भी कांप उठी रुह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो