scriptबहरोड़ थाने पर फायरिंग मामला: शेखावाटी में हाई अलर्ट पर पुलिस, जगह-जगह कड़ी नाकाबंदी | alert in shekhawati after criminal attack on behror police station | Patrika News
सीकर

बहरोड़ थाने पर फायरिंग मामला: शेखावाटी में हाई अलर्ट पर पुलिस, जगह-जगह कड़ी नाकाबंदी

अलवर जिले के बहरोड़ थाने पर फायरिंग ( Behror Police Station Firing Case ) करके अपराधी को भगा ले जाने के बाद शेखावाटी में भी पुलिस हाई अलर्ट ( High Alert in Shekhawati ) पर है

सीकरSep 07, 2019 / 12:29 pm

Vinod Chauhan

बहरोड़ थाने पर फायरिंग मामला: हाई अलर्ट पर पुलिस, जगह-जगह कड़ी नाकाबंदी

बहरोड़ थाने पर फायरिंग मामला: हाई अलर्ट पर पुलिस, जगह-जगह कड़ी नाकाबंदी

सीकर।
अलवर जिले के बहरोड़ थाने पर फायरिंग ( Behror Police Station Firing Case ) करके अपराधी को भगा ले जाने के बाद शेखावाटी में भी पुलिस हाई अलर्ट ( High Alert in Shekhawati ) पर है। हरियाणा से जोडऩे वाले हाइवे पर पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। कोतवाल उदय सिंह यादव खुद नाकाबंदी में मौजूद रहे व एक एक वाहनों की सघन तलाशी ली। कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि बहरोड़ की वारदात में हरियाणा के बदमाश है। फतेहपुर से हाइवे सीधा हरियाणा को जोड़ता है। ऐसे में मुख्यालय से कड़ी निगरानी बरतने के निर्देश थे। इसके चलते शुक्रवार को एनएच 65, एनएच 11 व एनएच 52 पर पुलिस की अलग अलग टीमों ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान कई बार तो वाहनों की कतारें भी लग गई लेकिन पुलिस वाहनों की तलाशी लेकर ही आगे जाने दे रही थी। संदिग्ध वाहनों पर खासी निगरानी की गई।

यह भी पढ़ें

जयपुर के बाद चूरू में बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट


सीकर लेकर चूरू तक नाकाबंदी
बता दें कि पुलिस ने सीकर से लेकर चूरू तक कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। चूरू में स्थानीय पुलिस ने दिनभर सघन नाकाबंदी एवं गश्त कर वाहनों की सघन जांच की। एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेश के बाद हरियाणा सीमा पर पुलिस ने नाकाबंदी रखी। विशेषकर संदिग्ध एवं काले शीशे की गाडिय़ों की जांच की। डीएसपी महावीरप्रसाद शर्मा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान हर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि जब से नई सरकार बनी है। तब से लेकर राजस्थान में आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं। बसपा नेता मनोज न्यांगली ने कहा कि राज्य में जब से कांग्रेस सरकार आई है एवं इससे पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है।

यह भी पढ़ें

Photos: चार घंटे में 280 लोग बिना हेल्मेट, 60 तीन सवारी पर निकले, ट्रेफिक पुलिस बनी तमाशबीन

गौरतलब है कि हरियाणा के कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर गैंग के बदमाशों ने शुक्रवार सुबह बहरोड़ थाने पर आतंकी और नक्सलियों की स्टाइल में हमला किया। बदमाश एके-47 से मात्र 7 मिनट में 70 से ज्यादा गोलियां बरसा सरगना पपला गुर्जर को फिल्मी अंदाज में पुलिस कस्टडी से छुड़ा ले गए। घटना के समय संतरी के अलावा थाने में किसी भी पुलिसकर्मी के पास हथियार नहीं था। बदमाश मारो-मारो कहकर फायरिंग कर रहे थे।

Home / Sikar / बहरोड़ थाने पर फायरिंग मामला: शेखावाटी में हाई अलर्ट पर पुलिस, जगह-जगह कड़ी नाकाबंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो